16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Today In History 6th February: ‘सीमांत गांधी’ की जयंती, एलिजाबेथ द्वितीय ने संभाला था सिंहासन

Today In History 6th February: आज के दिन ‘सीमांत गांधी’ की जयंती, और आज ही के दिन एलिजाबेथ द्वितीय ने संभाला था सिंहासन.

Today In History 6th February: इतिहास में छह फरवरी का अपना महत्व है. इसी दिन एलिजाबेथ द्वितीय ने 1952 में ग्रेट ब्रिटेन का सिंहासन संभाला था और 1971 में इंसान ने चांद पर गोल्फ खेलने का आनंद लिया. छह फरवरी को विश्व में कई महान विभूतियों ने जन्म लिया. ‘सीमांत गांधी’ के नाम से मशहूर खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में छह फरवरी को हुआ, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और भारत में खासे लोकप्रिय रहे रोनाल्ड रीगन का जन्म भी 1911 में इसी दिन हुआ.

देश-दुनिया के इतिहास में छह फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

  • 1890: महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म.
  • 1911: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का जन्म. रोनाल्ड विल्सन रीगन अपने शानदार व्यक्तित्व और अंदाज के कारण दुनिया भर में खासे लोकप्रिय रहे. वह इस पद पर पहुंचने वाले एकमात्र फिल्म अभिनेता थे.
  • 1931: मोतीलाल नेहरू का निधन.
  • 1952: एलिजाबेथ द्वितीय ने ग्रेट ब्रिटेन की राजगद्दी संभाली. उन्होंने वर्ष 2002 में ब्रिटेन के राज सिंहासन पर अपने 50 वर्ष पूरे करने का जश्न मनाया था.
  • 1958: म्यूनिख में एक विमान दुर्घटना में 21 लोग मारे गए. इनमें मैनचेस्टर युनाइटेड फुटबाल क्लब के सात खिलाड़ी भी थे.
  • 1959: अन्ना चांडी केरल उच्च न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश नियुक्त हुईं.
  • 1971: अपोलो 14 के जरिए चांद पर पहुंचे एलन शेपर्ड ने दो दिन तक चांद पर चहलकदमी के दौरान एक गोल्फ़ क्लब से गोल्फ बॉल को हिट किया और चांद पर गोल्फ़ खेलने वाले पहले व्यक्ति बन गए.
  • 1993: अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी आर्थर ऐश का एड्स से जुड़े निमोनिया से निधन. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी थे.
  • 2002: भारत ने सीमा में घुस आए पाकिस्तान के जासूसी विमान को मार गिराया.
  • 2008 : भारत सरकार ने असम के माजुली द्वीप को वर्ष 2008 की विश्व विरासत सूची में शामिल करने के लिए सांस्कृतिक भू-स्थल के वर्ग में मनोनीत किया.
  • 2024: भारत ने कतर से 20 साल के लिए तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के आयात को लेकर अबतक का सबसे बड़ा 78 अरब डॉलर का समझौता किया.
  • 2024: केंद्र सरकार ने 29 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर ‘भारत चावल’ पेश किया.

Also Read: Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी

Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें