Viral Video: ऐसे बनाएं चंद सेकेंड में भारत का नक्शा, वायरल हो रहा है ये वीडियो

Viral Video of indian map making: भारत के नक्शे को कागज में बनाने में अगर आपको परेशानी होती है, तो हम आपसे एक वायरल वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें अंग्रेजी के चार अक्षरों को मिला कर भारत का नक्शा बनाने के लिए बताया गया है.

By Shaurya Punj | July 27, 2024 10:31 AM

Viral Video: बच्चों को स्कूल में भारत का मैप यानी नक्शा बनाने को कहा जाता है, जो उनके लिए कई बार कठिन हो जाता है. कई बार बड़े भी भारत का नक्शा को साफ तरीके से कागज पर नहीं उकेर पाते. वैसे स्कूल में भूगोल विषय में मैप पर प्रश्न भी पूछे जाते हैं, वहां पर रेडिमेड मैप के जरिए बच्चे इसपर प्रश्नों के उत्तर बताते हैं. अगर आपको भी भारत का मैप बनाने में परेशानी हो रही है तो यहां देखें एक वायरल वीडियो, जिसमें अंग्रेजी के चार अक्षर को मिला कर मैप तैयार किया गया है.

एक्स हैंडल पर शेयर किया गया ये वीडियो

शेखर दत्त द्वारा एक्स के हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसमें अंग्रेजी के चार अक्षर एक्स, जे, के और वी को मिलाकर मैप की ड्राइंग बनाई जा रही है. इस मैप को मात्र 19 सेकेंड में तैयार किया गया है, जो काबिले तारीफ है. हम और आप के साथ बच्चे भी ड्राइंग के अच्छे तरीके से बना सकते हैं.

NEET UG Result 2024: टॉपर्स की संख्या 61 से घट कर हो गई 17, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका

CUET UG Result 2024: आज जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का परिणाम

कॉम्पिटेटिव परीक्षा में भी पूछे जाते हैं मैप से प्रश्न

कई कॉम्पिटेटिव परीक्षा जैसे रेलवे, बैंकिग, एसएससी के अलावा सिविल सर्विसेस में भी मैप से प्रश्न पूछे जाते हैं. ये वीडियो वैसे छात्रों के लिए भी उपयोगी है, जो सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी में लगे हैं.

ट्विटर पर ये वीडियो वायरल

आ रहे हैं मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है. लक्षद्वीप & अंडमान निकोबार मिसिंग है. वहीं कुछ यूजर ने लिखा है वाह, क्या मैप है.

Exit mobile version