Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 14 से 20 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं, तो यह आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है...

By Preeti Singh Parihar | November 21, 2024 2:13 PM

Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं या फिर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं, इनमें सफलता के लिए समसामयिक घटनाक्रम की सटीक जानकारी बेहद आवश्यक है. पढ़ें 14 से 20 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और अपनी परीक्षा की तैयारी को करें मजबूत.

पीएम मोदी को ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नाइजीरिया ने अपने राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर ‘ से सम्मानित किया है.पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता बन गये हैं. इससे पहले महारानी एलिजाबेथ एकमात्र विदेशी नेता हैं, जिन्हें 1969 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.यह किसी देश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.

गयाना और बारबाडोस भी करेंगे प्रधानमंत्री को सम्मानित

गयाना की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करेगी. वहीं बारबाडोस भी प्रधानमंत्री मोदी को प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित करेगा. कुछ दिनों पहले डोमिनिका ने भी नरेंद्र मोदी को अपने सबसे प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्‍मानित करने की घोषणा की थी.

इसरो ने अमेरिका में किया स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर उपग्रह जीसैट 20 लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने अमेरिका के केप कैनवरल से स्पेस एक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से अत्‍याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट20 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है. यह उपग्रह दूरदराज के इलाकों में ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्‍ध करायेगा और यात्री विमानों में उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा प्रदान करेगा. यह उपग्रह 14 वर्ष तक काम करेगा. यह पहला मौका है, जब इसरो ने अपनी वाणिज्यिक शाखा न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के माध्यम से स्पेस एक्स रॉकेट से किसी उपग्रह का प्रक्षेपण किया है.जीसैट-20 उपग्रह का वजन 4 हजार 700 किलोग्राम है. भारत का बाहुबली कहा जाने वाला रॉकेट एलवीएम-3 भी इसे लेकर नहीं जा सकता, इसलिए इसके प्रक्षेपण के लिए स्पेस-एक्स को चुना गया. भारत अब तक ऐसे भारी उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए फ्रांस के एरियन स्पेस पर निर्भर था.

संजय मूर्ति बने भारत के नियंत्रक और महालेखापरीक्षक

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के संजय मूर्ति को भारत का नियंत्रक और महालेखापरीक्षक-सीएजी नियुक्त किया गया है. के संजय मूर्ति आंध्र प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इस नियुक्ति से पहले वह केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्हें 20 नवंबर को सेवानिवृत्त हुए गिरीश चंद्र मुर्मु के स्थान पर नियुक्त किया गया है.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने की ‘हमारा शौचालय: हमारा सम्मान’ अभियान की शुरुआत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ‘हमारा शौचालय: हमारा सम्मान’ नामक तीन सप्ताह तक चलने वाला अभियान शुरू किया. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बुनियादी ढांचे में सुधार, व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना और देश भर में शौचालयों की कार्यक्षमता और रखरखाव को बढ़ाकर सामुदायिक गौरव को मजबूत करना है. इसका समापन अगले महीने की 10 तारीख को होगा, जिसे मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है.

डैनियल बरेनबोइम, अली अबू अव्वाद इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2023 से सम्मानित

मशहूर पियानो वादक डैनियल बरेनबोइम और शांति कार्यकर्ता अली अबू अव्वाद को शांति,निरस्त्रीकरण और विकास के लिए 19 नवंबर को संयुक्त रूप से इंदिरा गांधी पुरस्कार-2023 से नवाजा गया. बरेनबोइम और अव्वाद ने संगीत, संवाद और लोगों की भागीदारी के अहिंसक साधनों के माध्यम से इजरायल और फिलिस्तीनी के लोगों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है. पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया.

तुलसी गबार्ड बनीं अमेरिका नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (डीएनआई) चुना है. डेमोक्रेटिक पार्टी की पूर्व सदस्य गबार्ड चार बार सांसद रह चुकी हैं और 2020 में वह राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थीं. गबार्ड के पास पश्चिम एशिया और अफ्रीका के संघर्ष ग्रस्त क्षेत्रों में तीन बार तैनाती का अनुभव है. वह हाल ही में डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं.

रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर बनाये गये अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री

अमेरिका के नये चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया है.रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने भी 2024 में राष्ट्रपति चुनावों में अपनी स्वतंत्र उम्मीदवारी पेश की थी. लेकिन बाद में उन्होंने ट्रंप को अपना समर्थन दे दिया था. वह कोविड के लिए इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन के विरोधी के तौर पर भी जाने जाते रहे हैं. सीनेट ने भी स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर कैनेडी के नाम पर मुहर लगा दी है.अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय खाद्य और दवाइयों के प्रशासन सहित 11 एजेंसियों की देखरेख करता है.

टॉड ब्लैंच अमेरिका के डिप्टी अटॉर्नी जनरल नामांकित

अमेरिका के नये चुने गये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टॉड ब्लैंच को नये अमेरिकी डिप्टी अटॉर्नी जनरल के तौर पर नामांकित किया है.टॉड ब्लैंच वही वकील हैं, जिन्होंने हश मनी केस में ट्रंप के लिए मुकदमा लड़ा था. हश मनी मामले में डोनाल्ड ट्रंप को व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी ठहराया गया था.वह पहले ऐसे अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिनको ऐसे किसी मामले में दोषी ठहराया था. हालांकि, अभी भी टॉड ब्लैंच को नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी चाहिए होगी.

सामंथा हार्वी की ‘ऑर्बिटल’ ने जीता 2024 का बुकर प्राइज

सामंथा हार्वी की किताब ‘ऑर्बिटल’ ने 2024 का बुकर प्राइज जीता है. हार्वी की किताब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर छह काल्पनिक अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी कहती है.बुकर के चयनकर्ताओं ने हार्वी की कृति को ‘सौंदर्य और महत्वाकांक्षा’ के कारण सर्वसम्मति से विजेता के रूप में चुना. हार्वी ने अपनी जीत को उन लोगों को समर्पित किया जो धरती,मानवता और शांति के लिए बोलते हैं.

इसे भी पढ़ें : JEE Advanced 2025 : आईआईटी कानपुर ने बदला फैसला, अब जेईई एडवांस्ड 2025 में मिलेंगे दो ही अटेम्प्ट

राफेल नडाल ने की टेनिस से संन्यास की घोषणा

स्पेन के मशहूर टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने संन्यास ले लिया है. अपने खेल करियर में 22 ग्रैंड स्लेम के विजेता रहे नडाल ने 19 अक्तूबर को डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेला. इस मैच में 38 साल के नडाल को लगातार दो सेटों में 6-4, 6-4 से नीदरलैंड्स के बोटिक वान से हार का सामना करना पड़ा है. नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह भी माना जाता था. उन्होंने 14 बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स का खिताब जीता है. वह रोलां गैरो में खेले 116 अहम मैचों में से 112 में जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी हैं .

टी-20 में शतक लगाने वाले भारत के दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

तिलक वर्मा इंटरनेशनल टी-20 मैच में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं.तिलक वर्मा ने यह उपलब्धि 22 साल पांच दिन की उम्र में ही हासिल कर ली है. तिलक वर्मा ने 13 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 56 गेंदों में 107 रनों की आतिशी पारी खेली.अपनी पारी में तिलक वर्मा ने आठ चौके और सात छक्के लगाये.

पश्चिम बंगाल ने जीती राष्ट्रीय फिनस्विमिंग में टीम चैंपियनशिप

पश्चिम बंगाल के तैराकों ने चौथी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग में कुल 151 पदकों के साथ टीम चैंपियनशिप का ताज जीता है. उसके खाते में 67 स्वर्ण, 43 रजत और 41 कांस्य पदक रहे. उपविजेता कर्नाटक (50 पदक) के तैराकों ने 17 स्वर्ण, 18 रजत और 15 कांस्य पदक जीते. 21 पदकों के साथ उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला. उन्होंने 8 स्वर्ण, 6 रजत और 7 कांस्य पदक जीते.

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs Quiz 2024 : पढ़ें 11 से 17 नवंबर का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज

Next Article

Exit mobile version