Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 21 से 27 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं, तो यह आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है...

By Preeti Singh Parihar | November 28, 2024 5:18 PM
an image

Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं या फिर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं, इनमें सफलता के लिए समसामयिक घटनाक्रम की सटीक जानकारी बेहद आवश्यक है. पढ़ें 21 से 27 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी.

आईआईटीएफ 2024 में खान मंत्रालय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीता स्वर्ण पदक

खान मंत्रालय के मंडप को भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में 49 मंत्रालयों के बीच से प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए प्रथम स्थान (स्वर्ण) से सम्मानित किया गया है, जिसमें 80,000 से अधिक आगंतुक आये. वहीं पंचायती राज मंत्रालय (एमओपीआर) को आईआईटीएफ-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सशक्त भारत श्रेणी के तहत कांस्य पदक से सम्मानित किया गया.

ब्रूक रोलिंस अमेरिका के कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त

अमेरिका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने ब्रूक रोलिंस को कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त किया है. रोलिंस गैर-सरकारी संगठन अमेरिका फ्रस्‍ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी हैं. रोलिंस को कृषि मंत्री बनाने के साथ ही ट्रंप कैबिनेट में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कर चुके हैं. हालांकि, अभी लघु उद्योग प्रशासन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्यालय के प्रमुखों की घोषणा नहीं की गयी है.

 
अमेरिका में स्कॉट बेसेंट वित्त मंत्री के रूप में नामित

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति स्कॉट बेसेंट को वित्त मंत्री के रूप में नामित किया है. की स्क्वायर ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक अनुभवी निवेशक बेसेंट,ट्रंप के आर्थिक एजेंडे का नेतृत्व करेंगे, जिसमें कर कटौती, संघीय घाटे पर ध्यान देना और अमेरिका ऊर्जा प्रभुत्व को बढ़ावा देना शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 114वां पूर्ण सदस्य बना अर्मेनिया

अर्मेनिया अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 114वां पूर्ण सदस्य बन गया है.अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन कार्बन-मुक्त भविष्‍य के लिए सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाला एक वैश्विक अंतर-सरकारी संगठन है

दिविथ रेड्डी को मिला इटली में अंडर-8 विश्‍व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में गोल्ड

भारत के आठ वर्षीय दिविथ रेड्डी ने इटली में अंडर-8 विश्‍व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. तेलंगाना के दिविथ ने अधिकतम 11 में से नौ अंक हासिल किये. उनका यह स्‍कोर भारतीय खिलाड़ी सात्विक स्वैन के बराबर था, लेकिन दिविथ ने अपने बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर स्वर्ण पदक हासिल किया. सात्विक को रजत और चीन के जिमिंग गुओ को कांस्य पदक मिला.

आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बुमराह फिर शीर्ष पर

जसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गये हैं. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे. वहीं बल्लेबाजी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल दो स्‍थान के फायदे के साथ दूसरे और विराट कोहली नौ स्थान की छलांग लगाकर 13वें स्थान पहुंच गये हैं.

वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये हैं. आईपीएल-2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 13 वर्षीय वैभव को 1 करोड़ दस लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. वैभव हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. उन्होंने चेन्नई में 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रन बनाये थे. इस साल के शुरुआत में वैभव ने महज 12 वर्ष की उम्र में बिहार की ओर से रणजी ट्रॉफी में जगह बनायी थी और रणजी ट्रॉफी के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये थे.

ओमान के मस्कट में शुरू हुआ जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट

जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट 26 नवंबर से ओमान के मस्कट में शुरू हो गया. मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम अमिर अली की कप्तानी में टूर्नामेंट खेलेग. पिछले वर्ष फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को दो-एक से हराकर चौथी बार खिताब जीता था. इस वर्ष टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है. पूल-ए में भारतीय टीम के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाईलैंड की टीम हैं, जबकि पूल-बी में, पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन की टीम शामिल हैं.

गुलवीर सिंह ने लंबी दूरी की दौड स्‍पर्धा में जापान में जीता स्वर्ण पदक

एशियाई खेलों के कांस्‍य पदक विजेता गुलवीर सिंह ने जापान में हैचीओजी लंबी दूरी की दौड़ स्‍पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है.टोक्यो के नजदीक हैचीओजी में आयोजित इस दौड़ में पहला स्थान हासिल करने के लिए 26 वर्षीय गुलवीर ने 27 मिनट 14 दशमलव आठ-आठ सेकेंड का समय लिया और अपना ही पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड बेहतर किया. उनका इस स्‍पर्धा में इससे पहले का राष्ट्रीय रिकार्ड 27 मिनट 41 दशमलव आठ-एक सेकेंड समय का था, जो उन्होंने इसी साल 16 मार्च को अमेरिका के सान जुआन में बनाया था.

कुश्ती विश्व सैन्य चैंपियनशिप में भारत की रीतिका हुड्डा ने जीता गोल्ड

भारत ने अर्मेनिया में विश्व सैन्य चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य समेत कुल सात पदक जीते हैं. भारत की रीतिका हुड्डा ने महिलाओं के 76 किलोग्राम वर्ग में, ज्योति सिहाग ने 55 किलोग्राम वर्ग में और जयदीप ने पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. पुरुषों के 70 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में सूबेदार शरवान ने रजत पदक हासिल किया है. पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में शुभम और 79 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में चंद्रमोहन ने कांस्य पदक जीता हैं और प्रियंका ने 68 किलोग्राम महिला वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. भारत ने इस वर्ष पहली बार विश्व सैन्य चैंपियनशिप में महिला दल भेजा था.

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में हार्दिक पांड्या बने दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर

आईसीसी पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में भारत के हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर श्रेणी में पहले स्‍थान पर पहुंच गये हैं. भारत के तिलक वर्मा बल्‍लेबाजों की श्रेणी में तीसरे स्थान और सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं. यशस्वी जायसवाल एक स्थान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर हैं. अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजों की श्रेणी में रवि बिश्नोई के साथ शीर्ष 10 जगह बनायी है. अर्शदीप नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि रवि बिश्नोई आठवें स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : फिल्म डायरेक्शन में बेसिक कोर्स समेत कई शॉर्ट टर्म कोर्सेज में प्रवेश का मौका

इसे भी पढ़ें : NIFT 2025 : फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्सेज में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा निफ्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Exit mobile version