Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 5 से 11 दिसंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी सीजीएल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं,तो यह आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है...

By Preeti Singh Parihar | December 12, 2024 5:45 PM

Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 5 से 11 दिसंबर तक के साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी.

संजय मल्होत्रा बने आरबीआई के गवर्नर

आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. उन्होंने 11 दिसंबर, 2024 को 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभावी कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है.

इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3

इसरो ने 5 दिसंबर को यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 मिशन के दो उपग्रहों को सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में स्थापित किया. इसरो के पीएसएलवी सी59 रॉकेट ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रोबा3 के साथ उड़ान भरी. इसरो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बताया कि पीएसएलवी-सी59/प्रोबा-3 मिशन ने ईएसए के उपग्रहों को सटीकता के साथ उनकी निर्धारित कक्षा में तैनात करके अपने प्रक्षेपण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है. प्रोबा-3 मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ईएसए का सोलर मिशन है, जो सूर्य के रहस्यों को खंगालेगा. इसमें दो उपग्रह शामिल हैं, जो एक साथ एक मिलीमीटर की दूरी पर रहेंगे. ईएसए ने बताया कि एक सूर्य का अध्ययन करेगा, जबकि दूसरा पहले उपग्रह को सूरज के फेयरी डिस्क से सुरक्षा प्रदान करेगा. इससे पहले इस सीरीज का पहला सोलर मिशन 2001 में इसरो ने ही लॉन्च किया था.

इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2024 : इंटरनेशनल ट्रेड लॉ के सर्टिफिकेट कोर्स समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

देश का 57वां टाइगर रिजर्व बना एमपी का रातापानी टाइगर रिजर्व

देश ने अपनी सूची में 57वां बाघ अभयारण्य जोड़ा है. सूची में शामिल होने वाला नवीनतम स्थान मध्य प्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व है. रातापानी टाइगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 763.8 वर्ग किमी, बफर क्षेत्र 507.6 वर्ग किमी और कुल क्षेत्रफल 1271.4 वर्ग किमी है. यह मध्य प्रदेश का आठवां बाघ अभयारण्य है.केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मध्य प्रदेश के रातापानी टाइगर रिजर्व को देश के 57वें टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किये जाने की जानकारी दी.

भारत पहली बार बना यूएन नारकोटिक ड्रग्स आयोग का अध्यक्ष

भारत को संयुक्त राष्ट्र के नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है.पहली बार भारत सीएनडी की अध्यक्षता कर रहा है. ऑस्ट्रिया में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, भारत को नारकोटिक ड्रग्स आयोग (सीएनडी) के 68वें सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना गया है. वियना में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत शंभू एस कुमारन ने आधिकारिक तौर पर प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र मंच की अध्यक्षता ग्रहण की. सीएनडी नशीली दवाओं से संबंधित मामलों पर संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख नीति-निर्माण निकाय है.

देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर हुआ 882 टन

दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा 27 टन सोना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस साल अक्तूबर में खरीदा है. इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन पहुंच गया है, जिसमें से 510 टन सोना देश में ही मौजूद है. विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अक्तूबर 2024 में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा.इनमें से रिजर्व बैंक ने सबसे ज्यादा 27 टन सोना खरीदा. इसके बाद तुर्किये का केंद्रीय बैंक 17 टन सोने की खरीद के साथ भारत के आरबीआई के बाद दूसरे और पोलैंड 8 टन सोना के साथ तीसरे स्थान पर रहा.रिपोर्ट के मुताबिक भारत, तुर्किये और पोलैंड के केंद्रीय बैंकों की कुल वैश्विक स्वर्ण खरीदारी में 60 फीसदी हिस्सेदारी रही है. चीन का केंद्रीय बैंक सोना खरीदने के मामले में चौथे और अजरबैजान पांचवें स्थान पर रहा.

भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए आईएसएसए गुड प्रैक्टिस अवार्ड

भारत को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए वर्ष 2024 के अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) गुड प्रैक्टिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सऊदी अरब के रियाद में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम में आईएसएसए के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अजमान द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार आईएसएसए सदस्य संगठनों द्वारा सामाजिक सुरक्षा के प्रशासन में अपनायी गयी अच्छी प्रथाओं को मान्यता देता है.

यूरोग्रिप टायर्स ने धोनी को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

टायर बनाने वाली कंपनी यूरोग्रिप टायर्स ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी यूरोग्रिप ब्रांड और उसके सभी उत्पादों का प्रचार करेंगे.

अन्न चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण

केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन उपकरण ‘अन्न चक्र’ और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल को राज्यों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली और सब्सिडी दावा तंत्र को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह बनीं नामीबिया की पहली महिला राष्ट्रपति

नामीबिया के इतिहास में पहली बार कोई महिला राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गयी है. नेटुम्बो नंदी नदैतवाह ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए ये इतिहास रचा है. नदैतवाह फिलहाल देश की उपराष्ट्रपति हैं और लंबे समय से राजनीति में हैं. उन्होंने 1960 के दशक में एसडब्ल्यूएपीओ पार्टी ज्वाइन की थी.आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाली नंदी-नदैतवाह अब नामीबिया की पांचवीं राष्ट्रपति होंगी.

कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह को वेगा-सी रॉकेट के जरिये किया गया प्रक्षेपित

फ्रेंच गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से वेगा-सी रॉकेट के जरिये तीसरे कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया है. इसके साथ ही इटली में निर्मित वेगा-सी लांचर दो साल के बाद प्रक्षेपण करने में सफल रहा. सेंटिनल-1सी अपने पूर्ववर्तियों की सफलता पर बनाया गया है, जो पृथ्वी के बदलते पर्यावरण की निगरानी के लिए उच्च-रिजॉल्यूशन वाले रडार चित्र प्रदान करेगा.

अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में मनाया गया महात्मा गांधी स्मृति दिवस

अमेरिका के नेब्रास्का प्रांत में 6 दिसंबर को महात्मा गांधी स्मृति दिवस घोषित किया गया और यहां के लिंकन शहर में स्थित सरकारी कार्यालय ‘स्टेट कैपिटल’ परिसर में उनकी आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया. नेब्रास्का के गवर्नर जिम पिलेन ने 6 दिसंबर को स्टेट कैपिटल परिसर स्थित अपने कार्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया. यह सिएटल में भारतीय वाणिज्य दूतावास के क्षेत्राधिकार में आने वाले नौ राज्यों में से किसी राज्य के ‘स्टेट कैपिटल’ परिसर में स्थापित गांधी की पहली आवक्ष प्रतिमा है. वाणिज्य दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया कि गर्वनर पिलेन ने 6 दिसंबर को पूरे नेब्रास्का में ‘महात्मा गांधी स्मृति दिवस’ के रूप में मनाये जाने की आधिकारिक घोषणा की.

संरा महासभा ने 21 दिसंबर को किया विश्च ध्यान दिवस घोषित

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा सह-प्रायोजित एक मसौदे के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है. भारत के साथ लिकटेंस्टीन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा उन देशों के मुख्य समूह के सदस्य थे, जिन्होंने 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘विश्व ध्यान दिवस’ शीर्षक वाले प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने में अहम भूमिका निभायी.

पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप में पांचवी बार चैंपियन बना भारत

भारत ने ओमान के मस्कट में खेले गये फाइनल मैच में पाकिस्तान को 3 के मुकाबले 5 गोल से हराकर पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप जीत लिया है. हॉकी इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर 5-3 की ऐतिहासिक जीत के साथ पुरुष जूनियर एशिया कप 2024 ट्रॉफी जीत ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में यह चैंपियनशिप जीती थी. भारत की ओर से अरीजीत सिंह हुंदल ने चार गोल किये, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल दागा.

शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह संभाला सीसी अध्यक्ष पद

श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है. उन्होंने भारत के जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष बने हैं. शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था. सिल्वा इससे पहले एसीसी की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं.

राजीव मेहता बने एशियाई तलवारबाजी परिसंघ के महासचिव

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व शीर्ष अधिकारी राजीव मेहता को एशियाई तलवारबाजी परिसंघ (एफसीए) का महासचिव चुना गया है. वह इस पद पर काबिज होने वाले देश के पहले प्रशासक हैं.एफसीए में एशियाई महाद्वीप के 46 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व है.

Next Article

Exit mobile version