Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें इस सप्ताह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

पढ़ें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और अपनी तैयारी को करें मुकम्मल...

By Preeti Singh Parihar | September 6, 2024 2:07 PM
an image

Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं…

केंद्र सरकार ने लॉन्च किया शी-बॉक्स पोर्टल

महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है. अब कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ाने के लिए शी-बॉक्स पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस केंद्रीकृत प्लेटफॉर्म को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के पंजीकरण और निगरानी को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. एक केंद्रीकृत संग्रह के रूप में कार्य करते हुए यह पोर्टल सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में गठित आंतरिक समितियों (आईसी) और स्थानीय समितियों (एलसी) के बारे में जानकारी संग्रहीत करेगा. यह महिलाओं को शिकायत दर्ज करने, उसकी स्थिति की निगरानी करने तथा संबंधित प्राधिकारियों द्वारा समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक एकीकृत प्लेटफॉर्म है. पोर्टल में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 से संबंधित संसाधनों का संग्रह भी शामिल है, जिसमें पुस्तिकाएं, प्रशिक्षण मॉड्यूल और परामर्श दस्तावेज शामिल हैं. ये संसाधन हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध हैं और इन्हें निःशुल्क प्राप्त या डाउनलोड किया जा सकता है. पोर्टल में अधिनियम और इसके प्रावधानों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वीडियो भी शामिल हैं.

तेजिंदर सिंह बने वायुसेना के नये उप प्रमुख

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने 1 सितंबर को वायुसेना के नये उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया. गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना में, वायुसेना के उप प्रमुख बल के आधुनिकीकरण और पूंजीगत खरीद के प्रभारी होते हैं. एयर मार्शल तेजिंदर सिंह मई 2023 से सभी महत्वपूर्ण पूर्वी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ अधिकारी थे.

आशुतोष दीक्षित बने सेंट्रल एयर कमांडर के प्रमुख

अनुभवी लड़ाकू पायलट एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने 1 सितंबर से भारतीय वायुसेना के प्रयागराज में मौजूद सेंट्रल एयर कमांड के नये प्रमुख का पदभार संभाल लिया. उन्होंने एयर मार्शल आरजीके कपूर का स्थान लिया, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गये.

कृषि मंत्री ने किया एग्रीस्योर फंड का शुभारंभ

कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नयी दिल्ली में एग्रीस्योर (AgriSURE)योजना का शुभारंभ किया है. एग्रीस्योर का उद्देश्य कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप इकोसिस्टम में नवाचार और विकास को प्रोत्साहित करना है. यह 750 करोड़ का मिश्रित पूंजी कोष है, जिसमें से सेबी पंजीकृत श्रेणी II, वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) में भारत सरकार का योगदान 250 करोड़ है, नाबार्ड का योगदान 250 करोड़ है, और 250 करोड़ बैंकों, बीमा कंपनियों, और निजी निवेशकों से जुटाये जा रहे हैं.

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लगे 52 करोड़ से अधिक पौधे

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देश भर में वृक्षारोपण में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की गयी है. इस अभियान के तहत पूरे देश में 52 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गये हैं. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की थी.


एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में हिमांशी टोकस ने जीता रजत पदक

दक्षिण कोरिया के मूंगयोंग में एशियाई कैडेट और जूनियर जूडो चैंपियनशिप में भारत की हिमांशी टोकस ने महिलाओं के 63 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है. 19 वर्षीय हिमांशी खेलो इंडिया एथलीट हैं.

दिव्यांशी भौमिक ने अंडर-19 यूथ गर्ल्स सिंगल्स इवेंट में जीता कांस्य पदक

टेबल टेनिस में दिव्यांशी भौमिक ने क्रोएशिया में वर्ल्ड टेबल टेनिस यूथ कंटेंडर वराजदीन 2024 एरेना वराजदीन में अंडर-19 यूथ गर्ल्स सिंगल्स इवेंट में कांस्य पदक जीता. 13 वर्षीय दिव्‍यांशी खेलो इंडिया एथलीट है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा 2025 में, लार्ड्स करेगा मेजबानी

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तारीख और स्थान की घोषणा कर दी गयी है. आईसीसी ने बताया कि फाइनल 2025 लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 से 15 जून, 2025 तक खेला जायेगा. यह अल्टीमेट टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो साल की कड़ी प्रतिस्पर्धा का समापन है, जिसके तहत 27 सीरीज में 69 टेस्ट मैच खेले गये. हालांकि, इन 69 मैचों में से अभी कुछ खेले जाने बाकी हैं. लॉर्ड्स में होने वाला टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के विजेता का फैसला करेगा. न्यूजीलैंड ने 2021 में उद्घाटन चैंपियनशिप जीती थी और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में टेस्ट मेस उठाया था. भारत वर्तमान में योग्यता निर्धारित करने वाले प्रतिशत अंकों के अनुसार टेस्ट स्टैंडिंग में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका एक साथ मध्य-तालिका में हैं.

अनुया प्रसाद ने दूसरी बार जीता महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड

भारतीय निशानेबाज अनुया प्रसाद ने जर्मनी के हनोवर में दूसरी विश्व बधिर शूटिंग चैंपियनशिप में महिलाओं की एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. उन्होंने यूक्रेन की सोफिया ओलेनिच को शून्य दशमलव एक प्वाइंट से हराया. वहीं, 18 वर्षीय मोहम्मद मुर्तुजा वानिया ने भी नताशा जोशी के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है. चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीते. धनुष श्रीकांत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण, शौर्य सैनी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में रजत, माहित संधू ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत और नताशा जोशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता.

जापान के डायरेक्टर हयाओ मियाजाकी को वर्ष 2024 का रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड

फेमस जापानी एनिमेटर हयाओ मियाजाकी को 2024 के रेमन मैग्सेसे अवॉर्ड के विनर के रूप में चुना गया है. हयाओ को ‘स्पिरिटेड अवे’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. रेमन मैग्सेस अवॉर्ड को एशिया का नोबेल अवॉर्ड कहा जाता है. जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हयाओ मियाजाकी ने ‘माई नेबर टोटोरो’, ‘प्रिंसेस मोनोनोके’, ‘हाउल्स मूविंग कैसल’, ‘पोनीयो’ और ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा है. हयाओ मियाजाकी ने पर्यावरण संरक्षण और सद्भाव जैसे चुनौती से भरे विषय को दिखाते हुए कई एनिमेटेड फिल्में बनायीं और यंग जेनरेशन तक मैसेज पहुंचाया और प्रेरित किया.

इसे भी पढें : World Samosa Day 2024: जानें कहां मिलते हैं सबसे लजीज समोसे

Exit mobile version