Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 9 से 15 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 9 से 15 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी...

By Preeti Singh Parihar | January 16, 2025 5:47 PM
an image

Weekly Current Affairs 2025 : यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी सीजीएल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं,तो यह आपके अंक को काफी हद तक बढ़ा सकता है.

तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण

भारत ने अपनी तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया है. राजस्थान के पोखरण फील्ड रेंज में इस मिसाइल के तीन परीक्षण किये गये. इन परीक्षणों में मिसाइल ने अपने सभी लक्ष्यों को पूरी सटीकता से नष्ट कर दिया. रक्षा मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक अब यह मिसाइल भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह मिसाइल ‘फायर-एंड-फॉरगेट’तकनीक पर आधारित है, यानी इसे दागने के बाद दोबारा निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं होती. इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर तक है. नाग मिसाइल को डीआरडीओ ने 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया है. इसका पहला सफल परीक्षण 1990 में किया गया था. जुलाई 2019 में पोखरण फायरिंग रेंज में इसका परीक्षण किया गया था. इसके अलावा, 2017, 2018 और 2019 में भी अलग-अलग ट्रायल किये गये,जिनमें हर बार नयी तकनीक जोड़ी गयी.

आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर लॉन्च हुआ मिशन मौसम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के मौके पर ‘मिशन मौसम’ लॉन्च किया. भारत एक क्लाइमेट स्मार्ट राष्ट्र बने इसके लिए मिशन मौसम लॉन्च किया गया है. मिशन मौसम सस्टेनेबल फ्यूचर और फ्यूचर रेडीनेस को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. पीएम मोदी ने आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर एक स्मारक सिक्का और विजन दस्तावेज ‘विजन 2047’ भी जारी किया.

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 14 जनवरी को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किया. पल्ले गंगा रेड्डी को बोर्ड का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का मुख्यालय निजामाबाद में स्थापित किया गया है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा हल्दी उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है.वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने 226.5 मिलियन डॉलर मूल्य की 1.62 लाख टन हल्दी और हल्दी से बने उत्पादों का निर्यात किया.

जसप्रीत बुमराह ने दूसरी बार जीता आईसीसी का अवॉर्ड

आईसीसी ने दिसंबर 2024 के प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है. भारत के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने यह खिताब जीता है. बुमराह को दूसरी बार आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. उन्होंने पैट कमिंस और डेन पैटर्सन को पछाड़कर यह अवॉर्ड जीता.वह दो बार प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने वाले भारत के दूसरे पुरुष खिलाड़ी हैं. इससे पहले शुभमन गिल ने जनवरी 2023 और सितंबर 2023 में यह अवार्ड जीता था. टेस्ट में बुमराह अभी दुनिया के नंबर एक गेंदबाज भी हैं. सदरलैंड को भी दूसरी बार आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड मिला है. उन्होंने स्मृति मंधाना और नोनकुलुलेको म्लाबा को हराया.

अंजू बॉबी जॉर्ज एएफआई एथलीट आयोग की अध्यक्ष नियुक्त

लंबी कूद की खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के नौ सदस्यीय एथलीट आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस नये पैनल में छह महिलाएं और तीन पुरुष हैं. पैनल में शामिल महिला खिलाड़ियों में धावक ज्योतिर्मयी सिकदर, डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया, बाधा दौड़ खिलाड़ी एमडी वलसम्मा, स्टीपलचेजर सुधा सिंह और धावक सुनीता रानी शामिल हैं, वहीं 2003 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू एएफआई में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं.

इरा जाधव ने बनाया अंडर-19 वनडे में नया कीर्तिमान

घरेलू क्रिकेट में महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई की इरा जाधव सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं. बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये वनडे ट्रॉफी में इरा ने मेघालय के खिलाफ 157 गेंदों पर 42 चौके और 16 छक्के के साथ नाबाद 346 रन की शानदार पारी खेली. 14 वर्षीय इरा की रिकॉर्ड तोड़ पारी की मदद से मुंबई ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट पर 563 रन बनाये. इसके साथ ही इरा ने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 2013 में गुजरात के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सिर्फ 150 गेंदों पर 224 रन बनाये थे.

इसे भी पढ़ें : National Startup Day 2025 : कॉलेज व स्टार्टअप के बीच बैलेंस बनाकर बढ़ें आगे

बीसीसीआई के नये सचिव बने देवजीत सैकिया

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आम बैठक (एसजीएम) में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को आधिकारिक तौर पर क्रमश: बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष चुना गया है. बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) अचल कुमार जोती ने 14 जनवरी को सूची को जब अंतिम रूप दिया तो सैकिया और प्रभतेज रिक्त पदों के लिए मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे. जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे.

नोवाक जोकोविच बने सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले खिलाड़ी

सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम के दौरान स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे.जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में मैच जीतने के साथ ही ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने 21 साल के पुर्तगाल के जैमी फरिया को चार सेटों में हराया और अगले दौर में जगह बनायी. जोकोविच की यह ग्रैंड स्लैम में 430वीं जीत है. वह फेडरर के 429 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीतने के आंकड़े से आगे निकल आये हैं. जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने 11वें खिताब की तलाश में उतरे हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में पहली बार वनडे में 400 का आंकड़ा पार किया और अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही. राजकोट के मैदान पर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों के दम पर टीम इंडिया ने 400 का आंकड़ा छुआ. भारत का पिछला सबसे बड़ा स्कोर 370 रन था, जो कि उसका वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था, लेकिन महज 72 घंटे में टीम इंडिया ने अपना ये रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

न्यायविद नवाफ सलाम बनेंगे लेबनान के नये प्रधानमंत्री

प्रमुख लेबनानी राजनयिक और न्यायाधीश नवाफ सलाम को लेबनान के नये प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है. सलाम को सांसदों का बहुमत हासिल होने के बाद उनका प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. सलाम वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं. उनका नामांकन पश्चिमी समर्थित समूहों के साथ-साथ लेबनानी संसद में निर्दलीयों की ओर से किया गया था.

जॉन ड्रामानी महामा ने तीसरी बार संभाला घाना का राष्ट्रपति पद

जॉन ड्रामानी महामा तीसरी बार लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहे देश घाना के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं. संचार मंत्री के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले विपक्षी नेता महामा ने पिछले साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव जीता था. 65 वर्षीय महामा इससे पहले 2017 और 2012 में भी घाना के राष्ट्रपति रह चुके हैं. इस बार उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति नाना अकुफो-एडो की जगह ली है.

निकोलस मादुरो ने तीसरी बार ली वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ

वेनेजुएला में, निकोलस मादुरो ने तीसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ली है. मादुरो पिछले वर्ष के विवादास्पद चुनाव में विजेता रहे थे. उनके शपथ-ग्रहण के दौरान देशभर में विरोध-प्रदर्शन हुए. मादुरो ने अपनी जीत को वैध बताया है, लेकिन मतों का वास्तविक आंकड़ा सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. वहीं अमेरिका, स्पेन और यूरोपीय संसद ने वेनेजुएला में निकोलस मादुरो के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने को अवैध घोषित कर दिया है और निर्वासित नेता एडमंडो गोंजालेज उरुतिया को वास्तविक राष्ट्रपति माना है.

इसे भी पढ़ें : National Startup Day 2025 : स्टेप बाई स्टेप ऐसे करें स्टार्टअप की शुरुआत

Exit mobile version