Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 30 जनवरी से 5 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 30 जनवरी से 5 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

By Preeti Singh Parihar | February 6, 2025 2:33 PM

Weekly Current Affairs 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्नों पर ध्यान देने की विशेष सलाह दी जाती है. आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस सप्ताह में घटित होनेवाले कुछ महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

भारतीय अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने अलबम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, चैंट अलबम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. चंद्रिका ने यह अवॉर्ड साउथ अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन, जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर जीता है. यह पुरस्कार उन्हें लॉस एंजेलेस में आयोजित 67वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया. वहीं इस साल सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन सिंगर बियॉन्से के नाम रहे हैं. इसके साथ ही इस बार वह 50 वर्षों में देशी संगीत श्रेणी में ग्रैमी जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बन गयीं. बियॉन्से ने II मोस्ट वांटेड गीत पर माइली साइरस के साथ सहयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ा एक नामी अवॉर्ड है.

ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के सहयोग से ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा की है. हैकाथॉन, वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) के सीजन 1 का हिस्सा है. यह चैलेंज लाइव ब्रॉडकास्टिंग में गलत सूचना से निपटने के लिए एआई-संचालित समाधान विकसित करने के उद्देश्य से एक अग्रणी पहल है.

अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस हुआ लागू

अंतरराष्ट्रीय बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) आधिकारिक तौर पर एक पूर्ण विकसित,संधि-आधारित, अंतर -सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन और एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी इकाई के रूप में अस्तित्व में आ गया है.इसका उद्देश्य सात बड़ी बिल्लियों बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता, जगुआर और प्यूमा का संरक्षण करना है. पांच देशों – निकारागुआ, इस्वातिनी, भारत, सोमालिया और लाइबेरिया ने आईबीसीए के सदस्य बनने के लिए फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. भारत को सर्वसम्मति से आईबीसीए मुख्यालय के रूप में चुना गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार एक प्रमुख घटनाक्रम में आईबीसीए की स्थापना पर फ्रेमवर्क समझौता आधिकारिक तौर पर लागू हो गया है.अब तक भारत समेत 27 देशों ने आईबीसीए में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले कई अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय संगठनों ने भी आईबीसीए के साथ भागीदारी की है.

इसे भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2025 : बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, पॉजिटिव अप्रोच के साथ हो जाएं तैयार

मध्य प्रदेश में खुलेगा सफेद बाघ प्रजनन केंद्र

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गोविंदगढ़ में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र के प्रस्ताव को सीजेडए ने मुकुंदपुर, सतना में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव सफेद बाघ सफारी और चिड़ियाघर के लिए संशोधित मास्टर (लेआउट) योजना के हिस्से के रूप में मंजूरी दी है.

नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को मिली मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन की स्थापना को मंजूरी दे दी है. इसका उद्देश्य भारत को महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. इसका लक्ष्य 2030-31 तक 1,200 घरेलू महत्वपूर्ण खनिज खोज परियोजनाओं को संचालित करना और 100 से अधिक महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नीलामी करना है.सरकार ने इस मिशन के लिए सात वर्षों में 16,300 करोड़ का बजटीय परिव्यय रखा है और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से 18,000 करोड़ के अतिरिक्त निवेश की उम्मीद जतायी है.

भारत ने जीता महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का खिताब

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले गये अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने जीत हासिल दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम की कमान निकी प्रसाद ने संभाली. दक्षिण अफ्रीका की पारी 82 रन पर सिमट गयी जवाब में भारत ने 11.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2023 में हुई थी और पहले ही संस्करण में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. तब टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा थीं.

भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने जीता रजत पदक

भारत के नंबर वन पैरा-एथलीट श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित वर्ल्ड पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025 में +85 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर पदक अपने नाम किया है. श्रीमंत ने अपना सिल्वर मेडल भारतीय शहीद जवानों को समर्पित किया. यह टूर्नामेंट 30 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था. कजाकिस्तान के एलनूर को हराकर श्रीमंत झा ने रजत पदक जीता है. रजत पदक जीतने के बाद श्रीमंत झा ने नॉर्वे में यूरोपीय पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया. अब तक 50 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके झा वर्ल्ड नंबर 3 और एशिया के नंबर 1 पैरा-आर्म रेसलर हैं.

प्रज्ञानानंद ने जीता 2025 का टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट 2025 में शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर अपना पहला खिताब जीता. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश का यह पहला टूर्नामेंट था. प्रज्ञानानंद और गुकेश दोनों 8.5/13 अंकों के साथ मास्टर्स लीडरबोर्ड में शीर्ष पर थे. इस बराबरी को तोड़ने के लिए टाईब्रेकर खेला गया, जिसमें प्रज्ञानानंद ने जीत हासिल की.

तेजस शिरसे ने 60 मीटर बाधा दौड़ में बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

तेजस शिरसे ने फ्रांस के मिरामस में एलीट इंडोर ट्रैक प्रतियोगिता की पुरुषों की 60 मीटर बाधा दौड़ में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया और दूसरे स्थान पर रहे. शिरसे 22 वर्ष ने वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टूर सिल्वर लेवल की प्रतियोगिता में 7.64 सेकेंड का समय निकाला, जो 19 जनवरी को लग्जमबर्ग में सीएमसीएम इंडोर प्रतियोगिता में बनाये गये 7.65 सेकेंड के उनके पहले के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर था. यह इस सत्र की शिरसे की तीसरी रेस थी.

बार्ट डी वेवर बने बेल्जियम के नये प्रधानमंत्री

बेल्जियम में लंबे समय से चल रहे राजनीतिक गतिरोध के बाद नये प्रधानमंत्री नियुक्ति हो गये हैं. उत्तरी फ्लैंडर्स को अधिक स्वायत्तता देने की मंशा रखने वाले बार्ट डी वेवर को पीएम पद की जिम्मेदारी मिली है. यह पहला मौका है जब बेल्जियम में एक फ्लेमिश राष्ट्रवादी संघीय सरकार का नेतृत्व कर रहा है. फ्लेमिश गठबंधन एनवीए के प्रमुख नेता डी वेवर कार्यवाहक पीएम अलेक्जेंडर डी क्रू की जगह लेंगे. इसके अलावा डी वेवर ब्रुसेल्स में होने वाले शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ शामिल होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के गोल्डफील्ड्स यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल करने के लिए नामित

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने विक्टोरिया राज्य के ऐतिहासिक गोल्डफील्ड्स (सोने के खदानों वाले क्षेत्र) को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने के लिए नामांकित किया है. यह गोल्डफील्ड्स विक्टोरिया के मध्य भाग में स्थित हैं जिसे ‘गोल्डन ट्रायंगल’ के नाम से भी जाना जाता है. वर्ष 1850 और 1860 के दशक के गोल्ड रश (सोने की खोज के कारण आई तेजी) के दौरान हजारों लोग, जिनमें स्थानीय आदिवासी और प्रवासी भी शामिल थे, इस क्षेत्र में सोने की तलाश में आये थे.

इसे भी पढ़ें : SECL recruitment 2025 : एसईसीएल में ऑफिस ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव अप्रेंटिस के 100 पद

Next Article

Exit mobile version