Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 6 से 12 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ बेहद जरूरी है. पढ़ें 6 से 12 फरवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स...

By Preeti Singh Parihar | February 13, 2025 3:36 PM

Weekly Current Affairs 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण सेक्शन होता है, जिसमें छात्र मजबूत तैयारी से बेहरतर प्रदर्शन कर सकते हैं. आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह घटित होनेवाले कुछ महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं.

छह नयी भाषाओं में अनुवाद सेवाओं के विस्तार की घोषणा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में छह नयी भाषाओं में अनुवाद सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है. इन छह नयी भाषाओं में बोडो, डोगरी, मैथिली, मणिपुरी, उर्दू और संस्कृत शामिल हैं. पहले अनुवाद सेवाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 10 भाषाओं में उपलब्ध थीं. भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं को आधिकारिक मान्यता प्राप्त है, जिनमें से अब 16 भाषाओं में संसद में अनुवाद सेवा उपलब्ध होगी.

व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम का अनावरण

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) के साथ 11 फरवरी को एयरो इंडिया 2025 में व्हीकल-माउंटेड काउंटर-ड्रोन सिस्टम का अनावरण किया. इस ड्रोन को सिंगल 4×4 व्हीकल के साथ एकीकृत किया गया है. इसमें किसी ड्रोन को मार गिराने के लिए हाई-एनर्जी लेजर सिस्टम लगा हुआ है. इसमें 7.62 एमएम गन और एडवांस रडार है. यह 10 किलोमीटर की रेंज में टारगेट को हिट कर सकता है.

भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संयंत्र शुरू

केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने एम्स नयी दिल्ली में भारत के पहले स्वदेशी स्वचालित जैव चिकित्सा अपशिष्ट ट्रीटमेंट रिग का शुभारंभ किया है. इसका नाम सृजनम है. तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर के राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईएसटी) द्वारा अपनी तरह का पहला स्वदेशी स्वचालित बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट रिग विकसित किया गया है. उल्लेखनीय रूप से, रिग दुर्गंध को भी बेअसर करता है, अन्यथा विषाक्त अपशिष्ट को एक सुखद सुगंध प्रदान करता है. 400 किलोग्राम की दैनिक क्षमता के साथ, उपकरण प्रारंभिक चरण में प्रति दिन 10 किलोग्राम सड़ने योग्य चिकित्सा अपशिष्ट को संभालने में सक्षम है.

पीएम कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को कश्मीर घाटी के लिए वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह कश्मीर घाटी के लिए पहली और केंद्र शासित प्रदेश के लिए तीसरी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन होगी. इसके बाद दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन की यात्रा में महज 13 घंटे लगेंगे.

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया इस्तीफा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंपा. उनके साथ 14 बीजेपी और एनपीएफ विधायक भी थे. हालांकि, मणिपुर में नये मुख्यमंत्री के बनने तक बीरेन सिंह सीएम के पद पर बने रहेंगे. गौरतलब है कि मणिपुर बीते 21 महीने से जातीय हिंसा का सामना कर रहा है.

आईआरएस मैमुन आलम इस्पात मंत्रालय में बने निदेशक

मैमून आलम (आईआरएस) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत दिल्ली स्थित इस्पात मंत्रालय में निदेशक नियुक्त किया गया है. उनका चयन राजस्व विभाग की सिफारिश पर किया गया है.कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के आदेश के अनुसार वे पांच वर्षों तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे.

तीन भारतीय छात्रों ने वैश्विक उत्‍कृष्‍ट एम-गांव पुरस्कार में जीता कांस्य

तीन भारतीय कंप्यूटर विज्ञान के छात्रों ने दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक उत्‍कृष्‍ट एम-गांव पुरस्कार-2025 में कांस्य पुरस्कार जीता. यह पुरस्कार मोबाइल सरकारी सेवाओं और सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने वाले नवीन तकनीकी समाधानों को मान्यता देता है. शिखर सम्मेलन के उद्घाटन दिवस के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति मंसूर बिन जायद अल नाहयान ने दस हजार डॉलर के नगद पुरस्कार प्रदान किये.विजेता टीम में सागर तेवतिया,अभिनव मिश्रा और अनुष्का सिंह शामिल हैं.एम-गॉव अवॉर्ड और गांव टेक अवॉर्ड विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट पर लगाये कड़े प्रतिबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) पर कड़े प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत उन व्यक्तियों पर वित्तीय और वीजा प्रतिबंध लगाये जायेंगे, जो अमेरिकी नागरिकों या उसके सहयोगियों के खिलाफ आईसीसी की जांच में सहयोग कर रहे हैं.

लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्व में सरकार का गठन

लेबनान में प्रधानमंत्री नवाफ सलाम के नेतृत्व में सरकार का गठन हो गया है. इसके साथ ही वहां वर्ष 2022 से जारी गतिरोध भी समाप्त हो गया. राष्ट्रपति जोसेफ औन ने पिछली कार्यवाहक सरकार का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री सलाम के नेतृत्व में सरकार गठन के आदेश पर हस्ताक्षर किये.नवाफ सलाम अंतरराष्‍ट्रीय न्‍यायालय के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच हुए संघर्ष-विराम को लागू करने का वादा किया है.

फ्रांस में किया गया दूसरे भारत-फ्रांस एआई नीति गोलमेज सम्‍मेलन का आयोजन

फ्रांस में दूसरे भारत-फ्रांस एआई नीति गोलमेज सम्‍मेलन का आयोजन फ्रांस में किया गया. सम्‍मेलन में एआई के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, एआई फाउंडेशन मॉडल के विकास और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एआई को एकीकृत करने पर चर्चा हुई. गोलमेज सम्मेलन में भारत और फ्रांस के बीच सहयोग एक प्रमुख विषय था, जिसमें स्वदेशी एआई मॉडल बनाने, जोखिमों को कम करने के लिए संतुलित निर्देश अपनाने और ऊर्जा-कुशल एआई को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई.

पुतिन ने दिमित्री बाकानोव को किया रोस्कोस्मोस का नया महानिदेशक नियुक्त

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दिमित्री बाकानोव को रूस के स्‍टेट स्‍पेस कार्पोरेशन, रोस्कोस्मोस का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. बकानोव ने यूरी बोरिसोव का स्थान लिया, जिन्होंने 2022 से रोस्कोस्मोस का नेतृत्व किया था.इस भूमिका से पहले, बकानोव ने परिवहन उप मंत्री के रूप में कार्य किया है. परिवहन उप मंत्री बनने से पहले वह 2011 से 2019 तक गोनेट्स सैटेलाइट सिस्टम कंपनी के प्रमुख थे.

भारत ने पैरा तीरंदाजी एशिया कप 2025 में हासिल किये छह गोल्ड मेडल

भारत ने थाईलैंड में 2025 पैरा तीरंदाजी एशिया कप में छह स्वर्ण पदक के साथ अपनी भागीदारी समाप्त की और पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. बैंकॉक में 5 से 11 फरवरी के बीच आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत ने दो स्वर्ण सहित छह पदक जीते. सरिता ने महिला कंपाउंड ओपन में फाइनल में सिंगापुर की नूर सियाहिदा अलीम को 143-142 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. श्याम सुंदर स्वामी ने पुरुष कंपाउंड ओपन में भी इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग को 143-141 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

सऊदी अरब में 2027 में होगा ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स का पहला आयोजन

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने जानकारी दी है कि पहला ओलंपिक ईस्पोर्ट्स खेल सऊदी अरब के रियाद में 2027 में आयोजित किया जायेगा, जो पिछले साल किये गये 12 साल के समझौते का हिस्सा है.आईओसी कई वर्षों से ई-स्पोर्ट्स पर नजर रख रहा है और गेमिंग से जुड़ी युवा पीढ़ी के लिए अवसर तलाशने हेतु एक समर्पित आयोग का गठन कर रहा है.2021 में, इसने ओलंपिक वर्चुअल सीरीज विकसित की, जो ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स की मेजबानी के लिए पिछले साल सऊदी अरब के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले ईस्पोर्ट्स में एक पायलट उद्यम था. ईस्पोर्ट्स ओलंपिक के पहले संस्करण में कौन से खेल शामिल होंगे, यह निर्धारित करने के लिए एक छह सदस्यीय समिति गठित की गयी है.

इसे भी पढ़ें : Career Tips: ऑटोमोटिव डिजाइनर के तौर पर बनाएं करियर, मिलती है मोटी सैलरी

Next Article

Exit mobile version