14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Current Affairs Quiz 2024 : पढ़ें 29 जुलाई से 4 अगस्त तक का करेंट अफेयर्स क्विज

यह साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज यूपीएससी से लेकर एसएससी सीजीएल तक कई परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकता है.

Weekly Current Affairs Quiz 2024 : सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न भी पूछे जायेंगे, तो समसामयिक घटनाक्रम पर केंद्रित यह प्रश्नोत्तरी आपके लिए उपयोगी हो सकती है. पढ़ें ताजा घटनाक्रम पर केंद्रित करेंट अफेयर्स की प्रश्नोत्तरी दिये गये चार विकल्पों के साथ और एक सही विकल्प को चुन कर परखें अपनी तैयारी को.

  1. केंद्र सरकार ने वर्ष 2026 तक देश भर में कितने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) स्थापित करने का लक्ष्य रखा है?
    (क) 610
    (ख) 715
    (ग) 728
    (घ) 745
  2. बीते 22 जुलाई को संस्कृति मंत्रालय ने हिंदी सिनेमा के किस पार्श्व गायक की 100वीं जयंती पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया?
    (क) मोहम्मद रफी
    (ख) मुकेश
    (ग) मन्ना डे
    (घ) हेमंत कुमार
  3. निम्न में से किस देश ने हाल ही में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक की मेजबानी की?
    (क) भारत
    (ख) फ्रांस
    (ग) पोलैंड
    (घ) सऊदी अरब
  4. पेरिस ओलंपिक वर्ष 2024 में भाग ले रहे 117 भारतीय एथलीटों में कितने सैन्यकर्मी शामिल हैं?
    (क) 15 एथलीट
    (ख) 20 एथलीट
    (ग) 24 एथलीट
    (घ) 32 एथलीट
  5. पूर्व विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
    (क) रूस
    (ख) यूक्रेन
    (ग) इजरायल
    (घ) अमेरिका
  6. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी सिविल अभय हस्तम योजना शुरू की है?
    (क) हिमाचल प्रदेश
    (ख) तेलंगाना
    (ग) कर्नाटक
    (घ) तमिलनाडु
  7. जुलाई की किस तारीख को वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे मनाया जाता है?
    (क) 18 जुलाई
    (ख) 20 जुलाई
    (ग) 25 जुलाई
    (घ) 28 जुलाई
  8. किस भारतीय राज्य ने पर्यटक वाहनों के लिए कचरा बैग ले जाना अनिवार्य कर दिया है?
    (क) असम
    (ख) मेघालय
    (ग) सिक्किम
    (घ) मणिपुर
  9. किन दो देशों के बीच वैज्ञानिकों ने दुनिया का आठवां महाद्वीप कहे जाने वाले एक जमीन के टुकड़े को खोजा है?
    (क) ग्रीनलैंड और कनाडा
    (ख) नॉर्वे और कनाडा
    (ग) ग्रीनलैंड और डेनमार्क
    (घ) डेनमार्क और कनाडा
  10. जुलाई की किस तारीख को भारत में हर वर्ष राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया जाता है?
    (क) 11 जुलाई
    (ख)17 जुलाई
    (ग) 23 जुलाई
    (घ) 31 जुलाई

सही जवाब
1(ग), 2(ख), 3(क), 4(ग), 5(घ), 6(ख), 7(घ), 8(ग),9 (क), 10(ग).

इसे भी पढ़ें :Weekly Current Affairs Quiz 2024 : पढ़ें 22 जुलाई से 28 जुलाई तक का करेंट अफेयर्स क्विज

इसे भी पढ़ें :weekly current affairs quiz 2024 : पढ़ें 15 जुलाई से 21 जुलाई तक का करेंट अफेयर्स क्विज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें