World Hepatitis Day 2024: हेपेटाइटिस लीवर की एक ऐसी बीमारी है, जिससे हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग प्रभावित होता है. हेपेटाइटिस बीमारी में हमारे लीवर में सूजन पैदा हो जाती है.मुख्य रूप से यह बीमारी वायरल इंफेक्शन की वजह से होता है. हेपेटाइटिस बी या सी बीमारी से मौजूदा समय में दुनिया भर के लगभग 354 मिलियन से अधिक लोग पीड़ित है.समय पर सही उपचार नहीं मिलने पर ये बीमारी बहुत ही जानलेवा बन जाती है.सही समय पर इलाज नहीं होने पर ये लिवर डैमेज, लीवर सिरोसिस और कैंसर जैसी गंभीर और खतरनाक स्तिथि भी पैदा कर सकती है.आज का दिन विशेष तौर पर इस गंभीर बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) के रूप में मनाया जाता है.
World Hepatitis Day 2024: 2008 में पहली बार मनाया गया था वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे आज के दिन वैज्ञानिक और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिन के अवसर पर हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. डॉ बारूक ब्लमबर्ग ने ही हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और उनके द्वारा ही हेपेटाइटिस वायरस के इलाज के लिए टेस्ट और वैक्सीन की खोज की गई थी.पहली बार यह दिन World Hepatitis Day के रूप में 2008 में मनाया गया था.
Also Read: NEET UG Result 2024: नीट के रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद के झारखंड के टॉपर्स का रैंक खिसका
हेपेटाइटिस क्या है?
हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी जिसमें आपके लीवर में सूजन होती है. यह बीमारी आपके लीवर के काम करने के तरीके को प्रभावित करता है.लीवर का काम जैसे इसमें प्रोटीन का बनना और खून की सफाई करना, ये सब प्रभावित होते हैं.अक्सर हेपेटाइटिस संक्रमण की वजह से होता है.
हेपेटाइटिस बीमारी के क्या होते है लक्षण?
पीलिया
शरीर में थकान
भूख की कमी
पेट में दर्द के साथ जोड़ों का दर्द
बुखार का आना इत्यादि
हेपेटाइटिस बीमारी से कैसे बच सकते हैं?
हेपेटाइटिस ए को टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है.
हेपेटाइटिस बी को भी टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है.
हेपेटाइटिस सी से बचाव के लिए अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है.
हेपेटाइटिस बी का टीका हेपेटाइटिस डी से भी बचाव करता है.
हेपेटाइटिस कई प्रकार के है जैसे हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस डी, हेपेटाइटिस ई
●साफ पानी पीएं.
● सफाई का ध्यान रखें.
●हेपेटाइटिस के बचाव के लिए डॉक्टर से परामर्श के बाद टीका लगवाएं.
Also Read: Today in History 28 July: जानें आज के दिन क्या हुआ था, देखें 28 July का इतिहास
Also Read: SAT 2024 शेड्यूल हुआ जारी, जानें SAT एग्जाम के लिए कब तक होगी रजिस्ट्रेशन