नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की है. इस टेस्ट के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में तकरीबन 100 विषयों के पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. आप अगर पोस्ट ग्रेजुएट या समकक्ष डिग्री हासिल कर चुके हैं और किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का मन बना रहे हैं, तो 8 सितंबर तक इस एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानें, पीएचडी के विषय
एनटीए की ओर से जिन विषयों में पीएचडी के लिए एंट्रेंस लिया जायेगा, उनमें कुछ कॉमन विषय हैं- एजुकेशन, बुद्धिस्ट स्टडीज, अफ्रीकन स्टडीज, कोरियन स्टडीज, यूरोपियन स्टडीज, ह्यूमन राइट, जैपनीज स्टडीज, इनर एशिया स्टडीज, लॉ, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म/ मीडिया स्टडीज, नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज, चाइनीज स्टडीज, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस, सोशल, विमेन स्टडीज आदि. आर्ट एवं कल्चर विषयों में सिनेमा स्टडीज, हिंदुस्तानी म्यूजिक, फाइन आर्ट्स, हिस्ट्री ऑफ आर्ट, थिएटर एवं परफॉर्मेंस स्टडीज, विजुअल स्टडीज, पब्लिक हेल्थ, एनर्जी स्टडीज, समेत कई अन्य विषय शामिल हैं.
कॉमर्स/ फाइनेंस विषयों के अंतर्गत कॉमर्स/ मैनेजमेंट/ फाइनेंशियल स्टडीज, इकोनॉमिक्स/ रीजनल डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स, इकोनॉमिक्स स्टडीज एंड प्लानिंग में पीएचडी कर सकते हैं. ह्यूमैनिटीज में एंथ्रोपोलॉजी, फिलॉसफी, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी, सोशल सिस्टम, हिस्ट्री/ हिस्टोरिकल स्टडीज/ पॉलिटिकल साइंस/पॉलिटिकल स्टडीज/ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन समेत कई अन्य विषय हैं.
लैंग्वेज विषयों में अरेबिक, चाइनीज, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, स्पेनिश, इटेलियन, जैपनीज, कोरियन, लिंग्विस्टिक्स, मॉर्डन इंडियन लैंग्वेज एंड लिटरेरी स्टडीज, पर्शियन, पंजाबी, रसियन, संस्कृत, हिंदी ट्रांसलेशन, उर्दू, पुर्तगीज में पीएचडी कर सकते हैं. साइंस में बायोकेमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल रिसर्च, बायो-फिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री/ केमिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस, मैथमेटिक्स, हॉर्टिकल्चर आदि विषय में शामिल हैं. अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखें.
ऐसा है एंट्रेंस का पैटर्न
यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. तीन घंटे के इस टेस्ट में दो सेक्शन होंगे. सेक्शन-1 में रिसर्च मेथडोलॉजी एवं सेक्शन 2 में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक पेपर में भाषा को छोड़कर केवल अंग्रेजी में 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. हर सही जवाब पर 4 अंक मिलेंगे एवं गलत जवाब पर 1 अंक काट लिये जायेंगे. विषय के अनुसार टेस्ट का पाठ्यक्रम इंफॉर्मेशन बुलेटिन में उपलब्ध है.
ऐसे करें आवेदन
एंट्रेंस में शामिल होने के लिए दी गयी वेबसाइट https://phd-entrance.samarth.ac.in/ से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 8 सितंबर, 2023.
टेस्ट सेंटर : एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, गया, झारखंड के रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं सिलीगुडी समेत देश के 97 शहरों में किया जायेगा.
विवरण देखें : https://cdnasb.samarth.ac.in/phd-site-admin23/pn/Press+ Release+ for+Ph.D.+Entrance+Test+-2023.pdf
Also Read: Job News: मेडिकल ऑफिसर के 7 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जानिए डिटेल
Also Read: UPSC के लिए इन 5 डॉक्टर्स ने छोड़ी अपनी प्रैक्टिस, जानिए कौन और कहां है ये IAS ऑफिसर
Also Read: GATE 2024 रजिस्ट्रेशन स्थगित, 30 अगस्त से कर सकेंगे आवेदन, जानें क्या है कारण?
Also Read: 10वीं 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, सेना में भर्ती के लिए बंपर बाहली, जानें कहां कितने पद खाली