Loading election data...

पहली बार जा रहे हैं कॉलेज इन बातों का रखें ख्याल

Prepare first day college: आप अगर अपने नये अकादमिक सत्र की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो जानें किन बातों का ख्याल रखकर आप इस बदलाव के पल को स्वयं के लिए अनुकूल बना सकते हैं.

By Preeti Singh Parihar | August 11, 2023 3:07 PM

Prepare first day college class: स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद जब छात्र ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लेते हैं और पहली बार अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दाखिल होते हैं, तो यह उनके लिए एक यादगार और रोमांच से भरा समय होता है. एक छात्र के जीवन में यह एक बड़ा परिवर्तन होता है, जिसका पहला अनुभव ताउम्र साथ रहता है. आप अगर अपने नये अकादमिक सत्र की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो जानें किन बातों का ख्याल रखकर आप इस बदलाव के पल को स्वयं के लिए अनुकूल बना सकते हैं. ये सुझाव या नियम आपके कॉलेज जीवन के हर पहलू जैसे, अध्ययन, सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य, आदि से संबंधित हैं…

संयम से स्वयं के लिए अनुकूलता तलाशें

कॉलेज का प्रथम वर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसमें आप स्कूली जीवन से ऊपरी चरण में जाते हैं. कॉलेज, स्कूल से अलग है, क्योंकि यह एक नया वातावरण प्रदान करता है, जहां अध्ययन सामग्री अधिक गहन होती है, जहां आपको बड़ी संख्या में लोगों से मिलने का मौका मिलता है. जीवनशैली में बदलाव की संभावना होती है. यही कारण है कि कुछ छात्रों को कॉलेज में पहला वर्ष थोड़ा कठिन भी लग सकता है, लेकिन इस बदलाव में आपको घबराना नहीं है, बल्कि संयम से स्वयं के लिए अनुकूलता तलाशना है.

दोस्त बनाएं, शिक्षकों से मिलें

यह कॉलेज एवं वहां के लोगों को जानने का समय है. अपने आस-पास के लोगों को जानने का समय निकालें, बजाय इसके कि आप खुद को उस पहले व्यक्ति से दोस्ती करने के लिए मजबूर करें, जो आपको हेलो कहता है. आपको बस अपने व्यक्तित्व से मेल खाते लोगों को पहचानना है और इसमें बस थोड़ा-सा प्रयास और समय लगता है. अपने प्रोफेसरों से बात करें और विषयों एवं पढ़ाई से जुड़े अपने प्रश्नों पर उनकी राय लें.

आत्मविश्वास को रखें साथ  

कुछ छात्र ऐसे होते हैं, जो वास्तव में नहीं जानते कि उनके जीवन में अचानक आये बदलावों से कैसे निपटें, लेकिन आपको अकेले ही इस माहौल में अपने लिये जगह बनानी होगी. बहुत से छात्र, जो छात्रावास का विकल्प भी चुनते हैं, उन्हें घर की याद भी आती है, जिससे उनका पढ़ाई और हॉस्टल कहीं मन नहीं लगता. लेकिन, आपको अपनी ऊर्जा को कम नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि कॉलेज पूरी तरह ऊर्जा और युवावस्था पर आधारित है. कॉलेज के पहले दिन की शुरुआत पूरी ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ करना चाहिए.

सही पोशाक का चयन करें

कॉलेज के पहले दिन अपने लिये अच्छी पोशाक चुनें, जो आपको कॉलेज के उपयुक्त लगे और जिसमें आप सबसे अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हों. अगर आपके कॉलेज में कोई ड्रेस कोड है या ओरिएंटेशन वीक के लिए ड्रेस कोड है, तो जाहिर तौर पर आप ऐसा पहनावा चुनना चाहेंगे, जो न केवल ड्रेस कोड का पालन करता हो, बल्कि आपको अतिरिक्त आत्मविश्वास भी महसूस कराये. पहले दिन के लिए सही पोशाक चुनना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपका पहनावा एक गैर-मौखिक संचार है, जो आपके व्यक्तित्व और आपके दृष्टिकोण के बारे में बहुत सारी जानकारी देता है.

सेहत को लेकर रहें सजग

कॉलेज का पहला साल स्वास्थ्य के लिहाज से भी कठिन होता है. आपकी नींद आसानी से कम हो जायेगी या आप तेजी से फास्ट फूड पर निर्भर हो जायेंगे. शुरुआत में आपके समय-सारणी को प्रबंधित करना भी थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि आपको कक्षाओं, असाइनमेंट, अन्य कैंपस गतिविधियों, दोस्तों के साथ घूमने आदि के लिए समय पर रहना होगा. परिणामत: भ्रम, थकान और एकाग्रता की कमी होगी. इसलिए, टाइम मैनेज कर अच्छी नींद लें, हेल्दी डाइट लें, कसरत करें और आराम के लिए भी समय निकालें.

तैयार कर लें आवश्यक दस्तावेजों का फोल्डर

कॉलेज के पहले दिन, आपको अपने स्टूडेंट आईडी के लिए सभी आवश्यक एडमिशन से जुड़े कागजात व फीस की रसीदें व तस्वीर और यदि आवश्यक हो तो विभिन्न दस्तावेजों की फोटोकॉपी लाने के लिए कहा जाता है. सुनिश्चित करें कि आप सब कुछ लेकर जायें. हालांकि आप पहले दिन मिलने वाली चीजें भूल जाते हैं, तो आप उसे अगले दिन जमा कर सकते हैं, लेकिन इससे आपकी गंभीरता और समय की पाबंदी का आभास होता है. ये ऐसे अवसर हैं, जब आपको वास्तव में अपने संबंधित प्रमुखों के प्रति जिम्मेदारी और गंभीरता दिखाने का मौका मिलता है, जो आपके पहले वर्ष के दौरान आपके ग्रेड के प्रभारी होंगे. इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने जरूरी दस्तावेजों के फोल्डर के साथ पहले से तैयार रहें. 

Also Read: दिहाड़ी मजदूर से आईएएस बनने तक का सफर, राम भजन ने कैसे पूरा किया अपना सपना, पढ़ें सक्सेस स्टोरी

Next Article

Exit mobile version