Loading election data...

Post Office Vacancy: 10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, 10 हजार से 30 हजार तक वेतन

Post Office Vacancy: दसवीं पास उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग, ग्रामीण डाक सेवक बनने का मौका दे रहा है. हाल में भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 30041 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | August 11, 2023 4:16 PM
an image

Post Office Vacancy: भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के 30,041 पदों पर बंपर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कहां कितने पद खाली

कुल पद 30041

  • बिहार 2300

  • झारखंड 530

  • पश्चिम बंगाल 2127

  • दिल्ली 22

  • हरियाणा 215

  • मध्य प्रदेश 1565

  • उत्तर प्रदेश 3084

  • राजस्थान 2031

  • छत्तीसगढ़ 721

अन्य सर्कल में निर्धारित रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

शैक्षणिक योग्यता

मान्यताप्राप्त शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का दसवीं तक गणित, अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा पढ़ा होना जरूरी है.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय है. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान

बीपीएम के लिए 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह एवं एबीपीएम/ डाक सेवक के लिए 10,000 से 24,470 रुपये तक प्रतिमाह वेतनमान के रूप में दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के ऑनलाइन जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा. उच्च शैक्षणिक योग्यता रखनेवाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी. अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.

ऐसे करें आवेदन : इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

अंतिम तिथि : 23 अगस्त, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/Notifications/Model_Notification.pdf

Also Read: Sarkari Naukri 2023 Live: सरकारी नौकरी और शिक्षा से जुड़ी बड़ी खबरों से रहें अपडेट, देखें नई वैकेंसी डिटेल
Also Read: Sarkari Job: एसएससी करेगा स्टेनोग्राफर के 1207 पदों पर नियुक्ति, जानें कैसा है परीक्षा का पैटर्न
Also Read: यूपीएससी एनडीए 2 एडमिट कार्ड 2023 upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Exit mobile version