उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन विभाग में फेलोशिप प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
विस्तार
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग में मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे 31 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित किया गया है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
शैक्षणिक योग्यता – इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वे अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने BCA, एमफिल, PHD, MBA, PG डिप्लोमा, हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म और ट्रैवल मैनेजमेंट या पर्यटन में से किसी भी संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स कर डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र हैं.
फेलोशिप करने के फायदे अनेक
जिन अभ्यर्थियों को इस फेलोशिप प्रोग्राम के तहत सिलेक्शन किया जाएगा. उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. इस प्रोग्राम के दौरान उन्हें अनेक क्षेत्रों जैसे पर्यटन विभाग और जिलाधिकारी से संबंधित क्षेत्रों में उच्च अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
अगर आप भी इस फेलोशिप प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं तो, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन का जांच अवश्य कर लें.