HAL recruitment : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ऑपरेटर समेत 182 पदों पर मांगे आवेदन
इंजीनियरिंग डिप्लोमा एवं आईटीआई करनेवाले उम्मीदवारों से एचएएल ने डिप्लोमा टेक्नीशियन व ऑपरेटर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के लिए आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...
HAL recruitment : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने नॉन एग्जीक्यूटिव (डिप्लोमा टेक्नीशियन एवं ऑपरेटर) के कुल 182 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को चार वर्ष के टेन्योर पीरियड के आधार पर भरा जायेगा. निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 182
डिप्लोमा टेक्नीशियन
मेकेनिकल 29
इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रूमेंटेशन) 17
ऑपरेटर
फिटर 105
इलेक्ट्रीशियन 26
मशीनिस्ट 2
वेल्डर 1
शीट मेटल वर्कर 2
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं एनएसी/ एनसीटीवीटी के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
जानें आयु सीमा के बारे में
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 मई, 2024 के आधार पर की जायेगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
मिलेगा अच्छा वेतन
डिप्लोमा टेक्नीशियन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 46511 रुपये प्रतिमाह और ऑपरेटर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44554 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा बेंगलुरु में आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में सफल होनेवाले अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 12 जून, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hal-india.co.in/backend//wp-content/uploads/career/TBP%20NOTIFICATION%20FINAL_1716802041.pdf