HAL vacancy : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भरे जायेंगे अप्रेंटिस के 200 पद

आईटीआई करनेवाले युवाओं को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. पद एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | May 13, 2024 6:51 PM

HAL vacancy : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, हैदराबाद की ओर से आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिसशिप के कुल 200 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार पद के अनुसार निर्धारित तिथि को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है. 

कुल पद 200 
अप्रेंटिसशिप
इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक 55
फिटर 35
इलेक्ट्रीशियन 25
मशीनिस्ट 8
टर्नर 6
वेल्डर 3
रेफ्रिजरेशन एवं एसी 2
कोपा 55
प्लमर 2
पेंटर 5
डीजल मेकेनिक 1
मोटर वाहन मेकेनिक 1
ड्राफ्ट्समैन-सिविल 1
ड्राफ्ट्समैन-मेकेनिकल 1

आप कर सकते हैं आवेदन  

उम्मीदवारों को एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

जानें चयन प्रक्रिया के बारे में

अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिये गये दस्तावेज के साथ पद के अनुसार निर्धारित तिथि को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होना होगा. 

इन दस्तावेज की पड़ेगी आवश्यकता 

मूल प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को इंटरव्यू में आधार कार्ड, एसएससी/दसवीं के मार्क सर्टिफिकेट, एलटी मार्क्स सर्टिफिकेट (सभी सेमेस्टर), जन्म प्रमाण पत्र (यदि एसएससी प्रमाणपत्र में जन्मतिथि का उल्लेख नहीं है), यदि लागू हो तो आरक्षण/ समुदाय/ जाति प्रमाणपत्र (एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एक्सएसएम, पीडब्ल्यूडी/ पीएच) आदि साथ लाने होंगे. इसके अलावा उम्मीदवारों को उपरोक्त सभी प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी. अप्रेंटिसशिप पोर्टल www,apprenticeshipindia.gov.in से अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे. 

इंटरव्यू की तिथियां

इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, फिटर, पेंटर, प्लंबर पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 20 मई, मोटर वाहन मेकेनिक, कोपा, इलेक्ट्रीशियन ड्राफ्ट्समैन, मेकेनिकल पदों के लिए 21 मई और मशीनिस्ट, रेफ्रिजरेशन, एसी एवं टर्नर पदों के लिए इंटरव्यू 22 मई को आयोजित होगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार सुबह 9 बजे दिये गये पते पर उपस्थित हो सकते हैं. 

इंटरव्यू का पता

ऑडिटोरियम, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट के पीछे, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एवियॉनिक्स डिविजन, बालानगर, हैदराबाद, 500042. 

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hal-india.co.in/backend/wp-content/uploads/career/RDAT%20Notification_2024-25_1714981071.pdf

Next Article

Exit mobile version