Happy Children’s Day Wishes: बाल दिवस को बनाएं और भी खास, इन अनोखी बधाइयों के साथ

Happy Children's Day Quotes: बाल दिवस पर हम सभी एक दूसरे को बधाइयां देते हैं. इस दिन इन कोट्स का इस्तेमाल कर भेजें बधाइयां.

By Shreya Ojha | November 13, 2024 11:08 PM

Happy Children’s Day Quotes: प्रतिवर्ष 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन होता है. इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसके पीछे का कारण है कि पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव और प्रेम था और इसी कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर भी पुकारते थे. बाल दिवस पर इन कोट्स का इस्तेमाल कर सभी को बधाई संदेश भेज सकते हैं.

इन कोट्स का इस्तेमाल कर भेजें बधाइयां

हम हैं इस भारत के बच्चे
हम नहीं है अक्ल के कच्चे
हम आंसू नहीं बहाते हैं
क्योंकि हम हैं सीधे सरल और सच्चे.

मां की कहानी थी
परियों का फसाना था
बारिश में कागज की नाव थी
बचपन का वह हर मौसम सुहाना था.

रोने की वजह न थी ना हंसने का बहाना था
क्या हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वह बचपन का जमाना था.

चाचा का है जन्म दिवस
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी के फूल गुलाब सा
हम शमां को महकायेंगे.

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था.

दुनिया में कुछ ऐसी चीज हैं, जिनको हम खरीद नहीं सकते हैं
जिसमें से सबसे पहली चीज
हमारे बचपन के दिन है.

बचपन का वह दिन मैं बहुत याद करता हूं
बचपन यूं ही गुजर जाता है
जब तक उसका एहसास करता हूं
वह अतीत में बदल जाता है.

Also Read: Bihar Success Story: घर-गृहस्थी संभालते हुए जारी रखी पढ़ाई, जानें बिहार की इस बेटी का IPS Officer बनने का सफर

Also Read: Bihar Success Story: पिता दर्जी का काम कर चलाते थे घर, आज दोनों बेटियां हैं बैंक में ऑफिसर

Next Article

Exit mobile version