HBSE 10th Result 2024: हरियाणा दसवीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक

HBSE 10th Result 2024: हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोेजन हो चुका है. अब रिजल्ट जल्द ही जारी होगा.

By Shaurya Punj | August 16, 2024 1:15 PM

HBSE 10th Result 2024:  बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी, 2024 से 26 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की. इस वर्ष एचबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल मिलाकर 3,03,869 छात्र उपस्थित हुए थे.  

नहीं हो पाएगी डिजिटल मार्किंग

आने वाले दिनों में लोकसाभ चुनाव होने वाला है, इसलिए आचार संहिता के कारण डिजिटल मार्किंग की फॉर्मैलिटिज पूरी नहीं हो पाईं, इसलिए परीक्षा के पेपर की मैन्युअल चेकिंग होगी. एचबीएसई 10वीं 2024 परिणाम की घोषणा के कुछ दिनों बाद संबंधित स्कूलों द्वारा अंकों और प्रमाणपत्रों का मूल विवरण प्रदान किया जाएगा. एचबीएसई 10वीं परिणाम में सभी विषयों में छात्रों के प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी शामिल होगी.

एचबीएसई कक्षा 10 परिणाम के लिए पिछले वर्ष के ट्रेंड क्या था ?

पिछले वर्ष, एचबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम 16 मई, 2023 को दोपहर लगभग 3:30 बजे घोषित किया गया था. परीक्षाएं 27 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक पारंपरिक पेन और पेपर मोड में आयोजित की गईं, इसके बाद 1 मई तक विशेष परीक्षाएं आयोजित की गईं.

कैसे देख सकेंगे हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाएं.
स्टेप 2: नवीनतम अधिसूचना अनुभाग पर जाएं और ‘एचबीएसई माध्यमिक परीक्षा 2024 परिणाम’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: ‘खोज परिणाम’ विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एचबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.

इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट

Next Article

Exit mobile version