HCL recruitment : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने मलांजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग के लिए अप्रेंटिस के 195 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 195
अप्रेंटिसशिप
मेट (माइंस) 20
ब्लास्टर (माइंस) 21
डीजल मेकेनिक 10
फिटर 16
टर्नर 16
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) 16
इलेक्ट्रीशियन 36
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 4
ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) 3
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 14
सर्वेयर 8
एसी एंड रेफ्रिजरेशन मशीन 2
मेसन 4
कारपेंटर 6
प्लंबर 5
हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट 4
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक 4
सोलर टेक्नीशियन 5
आवश्यक योग्यता
मेट (माइंस) एवं ब्लास्टर (माइंस) पद के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से दसवीं पास करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होने की योग्यता मांगी गयी है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दसवीं एवं आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा.
अप्रेंटिस की अवधि
मेट (माइंस) पद के लिए अप्रेंटिस अवधि तीन वर्ष, ब्लास्टर (माइंस) के लिए दो वर्ष व अन्य पदों के लिए एक वर्ष निर्धारित है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 20 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें :https://www.hindustancopper.com/Upload/Notice/0-638578528994361250-HindiNoticeFILE.pdf