Hema Malini Education: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से जाने वाली हेमा मालिनी ने सालों तक बॉलीवुड में राज किया है. वो न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने स्वभाव, नृत्य कला, और अपनी प्रतिभा के लिए भी मशहूर हैं. हेमा का जन्म आज ही के दिन साल 1948 को हुआ था, ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर जानें उनकी शिक्षा के बारे में.
हेमा मालिनी ने कहां से की थी स्कूलिंग?
हेमा मालिनी ने अपने स्कूलिंग की शुरुआत चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी, बचपन से ही हेमा पढ़ाई के मामले में बेहद ही होनहार थी, कुछ सालों बाद हेमा अपनी पढ़ाई के लिए तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाने लगी. काफी कम उम्र में ही हेमा को फिल्मों में काम करने का मौका मिला और इसी के वजह से वह अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई.
फिल्मों में करियर बनाने के लिए छोड़ी पढ़ाई
बता दें, कि हेमा मालिनी के पिता वीएसआर चक्रवर्ती एक तमिल फिल्म निर्माता थे, इसलिए हेमा को बचपन से ही फिल्मों के प्रति एक खिंचाव था. साल 1968 में हेमा को राज कपूर जी के साथ काम करने का मौका मिला और इसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्म ऑफर होते गए, फिल्मों में व्यस्तता के वजह से हेमा को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी और वह 12वीं तक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई.
Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी