Loading election data...

Railway JE Salary: रेलवे में जूनियर इंजीनियर को कितना मिलता है वेतन, क्या है सुविधाएं?

Railway JE Salary: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में जूनियर इंजीनियर की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं की मनपसंद नौकरियों में से एक माना जाता है. इन पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की और से की जाती है.

By Bimla Kumari | November 2, 2023 3:26 PM

Railway JE Salary: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में जूनियर इंजीनियर की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं की मनपसंद नौकरियों में से एक माना जाता है. इन पदों की भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की और से की जाती है. जो भी उम्मीदवार रेलवे में काम करने के इच्छुक हैं, उन्हें भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने से पहले RRB JEE Salary और जॉब प्रोफाइल के बारे में पूरी तरह से जान लेना चाहिए. उम्मीदवारों को यह जानना जरूरी है कि उन्हें सैलरी के तौर पर क्या मिलेगा. सैलरी के अलावा रेलवे में जूनियर इंजीनियर का काम क्या है.

आरआरबी जेई भर्ती की चयन प्रक्रिया में चार चरण सीबीटी I, सीबीटी II डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल होते है. बोर्ड द्वारा पद के लिए विचार किए जाने के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों को पास होना चाहिए.

RRB JE को मिलने वाली सैलरी स्ट्रक्चर

स्थाई रूप से इस पद के लिए चुने जाने के बाद कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर ट्रेनिंग के दौरान से ही उन्हें मिलने वाली सैलरी स्ट्रक्चर से अलग होगी, जिस शहर में उनकी पोस्टिंग की जाती है, उसके अनुसार ही सैलरी स्ट्रक्चर तैयार की जाती है. ऐसे में आइए 7वें वेतन आयोग के बाद RRB JE की सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में जानते हैं.

  • वर्तमान पे स्केल बैंड 29300 रुपये से 34800 रुपये

  • वर्तमान ग्रेड पे 4,200 रुपये

  • VI CPC पे बैंड 29300 रुपये से 34800 रुपये

  • VI CPC ग्रेड पे 4,800 रुपये

  • सातवीं सीपीसी वेतन बैंड 37200 रुपये से 139200 रुपये

  • सातवीं सीपीसी ग्रेड पे 19,200 रुपये

  • एंट्री पे ऑन सेलेक्शन 72,600 रुपये

Railway JE को मिलने वाले भत्ते और लाभ

RRB जूनियर इंजीनियर के पद के लिए चुने जाने वाले प्रत्येक कर्मचारी को न केवल बेहतर वेतन मिलता है, बल्कि इसके अतिरिक्त लाभ और भत्ते भी उन्हें दिए जाते हैं. उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि नीचे दिए गए भत्ते और लाभ अलग-अलग विभागों में उम्मीदवार की पोस्टिंग के आधार पर अलग हो सकते हैं.

  • मकान किराया भत्ता

  • महंगाई भत्ता

  • सिटी कंपेंसेटरी अलाउंस

  • रेलवे ड्यूटी पास

  • परिवहन भत्ता

  • चिकित्सकीय सुविधाएं

  • शैक्षणिक भत्ता

  • अन्य विशेष भत्ता

आरआरबी जेई जॉब प्रोफाइल

रेलवे बोर्ड में सिविल जूनियर इंजीनियर की कुछ प्रमुख जिम्मेदारियां हैं-

  • प्लेटफार्म विस्तार कार्य, पेंटिंग, प्लेटफार्म शेड निर्माण या मरम्मत आदि का कार्य दिया जाता है. ये सभी कार्य संपत्ति निर्माण अनुभाग के अंतर्गत आता है.

  • पुलों का रखरखाव, रेलवे डिवीजन निर्माण और कार्यशालाओं का संचालन किया जाता है.

  • रेलवे भवन का निर्माण और रखरखाव यानी स्टाफ क्वार्टर, भवनों की जल आपूर्ति, रेलवे भूमि आदि इस कार्य में शामिल है.

  • रेलवे ट्रैक अच्छी तरह से बनाए रखा गया है या नहीं इसकी जांच करना

RRB JE इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जॉब प्रोफाइल

इलेक्ट्रिकल विभाग के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर को निम्नलिखित जिम्मेदारियां निभानी होती हैं-

  • इसमें इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव, ट्रैक्शन वितरण और एयर कंडीशनिंग और ट्रेन की रोशनी, सुरक्षा प्रणाली और बिजली आपूर्ति आदि को बनाए रखना जरूरी होता है.

  • रोलिंग स्टॉक की शिफ्टिंग में शामिल सबस्टेशन (पीएस), ओवरहेड (ओएचई) जैसे मूल्यवान उपकरणों का पर्यवेक्षण और रखरखाव करना होता है.

  • मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट्स, मेन लाइन ईएमयू और इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का प्रोडक्शन और सिक्योरिटी का ध्यान रखना होता है.

RRB JE मैकेनिकल इंजीनियर जॉब प्रोफाइल

आरआरबी जेई मैकेनिकल इंजीनियरों को नीचे दी गई जिम्मेदारियां निभानी होती है-

  • यात्री डिब्बों और माल वैगनों के घटकों की स्थिति को बनाए रखना है.

  • डीजल जैसे दोष मुक्त रोलिंग स्टॉक बनाना होता है.

Railway RRB JE करियर ग्रोथ

एक निश्चित समय के बाद RRB जूनियर इंजीनियर कर्मचारियों को प्रमोट होने के अवसर दिए जाते है. प्रमोशन पाने की समय अवधि अलग-अलग पदनामों के लिए अलग-अलग होती है. इसके अलावा, कभी-कभी, उम्मीदवारों को प्रमोट के लिए विभागीय परीक्षा भी देनी पड़ती है. RRB JE को नीचे दिए गए पदों के अनुसार प्रमोट किया जाता है.

  • सीनियर इंजीनियर

  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर

  • असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर

  • डिविजनल इंजीनियर

  • सीनियर डिविजनल इंजीनियर

Also Read: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, आरआरबी पीओ आवंटन रिजल्ट 2023 ibps.in पर जारी, यहां करें डायरेक्ट चेक
Also Read: CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 आवेदन प्रक्रिया शुरू, 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
Also Read: JEE Main 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया jeemain.nta.nic.in पर शुरू, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन, आखिरी तिथि कब
Also Read: ICAI CA November 2023 Inter फाइनल परीक्षा आज से शुरू, देखें दिशा-निर्देश

Next Article

Exit mobile version