IBPS RRB Clerk Result 2024: आरआरबी क्लर्क पदों के लिए आवंटन प्रक्रिया कैसे करती है काम, जानें तरीका 

IBPS RRB Clerk Result 2024: कार्यालय सहायक (क्लर्क) के कुल 5800 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी. अनुमान के मुताबिक परीक्षा का परिणाम सितंबर 2024 में जारी हो सकता है.

By Prashant Tiwari | September 26, 2024 9:19 PM

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक 2024 का परिणाम किसी भी वक्त जारी हो सकता है. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी योग्यता की स्थिति की जांच कर सकेंगे. रिजल्ट केवल IBPS के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इन सबके बीच जान लेते है कि आरआरबी क्लर्क पदों के लिए आवंटन की प्रक्रिया आखिर काम कैसे करती है.

आरआरबी क्लर्क के 5800 पदों के लिए हुई थी परीक्षा

बता दें कि कार्यालय सहायक (क्लर्क) के कुल 5800 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी. अनुमान के मुताबिक परीक्षा का परिणाम सितंबर 2024 में जारी हो सकता है. बता दें कि जैसे ही प्रतिक्रिया पत्रक का मूल्यांकन समाप्त होगा, परिणाम आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता की स्थिति की जांच कर सकेंगे।

तीन चरणों में होती है परीक्षा

IBPS RRB चयन प्रक्रिया 2024 विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग है. IBPS RRB क्लर्क चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है. IBPS RRB PO चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए IBPS RRB चयन प्रक्रिया में एकल ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है. सफल उम्मीदवारों का चयन ऑफिसर स्केल 1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए किया जाता है। IBPS RRB 2024 के लिए कुल 10313 रिक्तियों की घोषणा की गई थी. चयन प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होती है.

क्लर्क के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को नहीं देना होता है इंटरव्यू

बता दें कि कार्यालय सहायक (क्लर्क) की नौकरी सी ग्रेड में आती है. इसलिए इसमें सिर्फ लिखीत परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार चुने जाते हैं. इस श्रेणी के उम्मीदवारों को इंटरव्यू नहीं देना होता है. वहीं, IBPS RRB के अनुसार , क्लर्क के पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 21,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये तक का वेतन मिलता है. IBPS RRB PO का वेतन 51,000 रुपये से लेकर 58,000 रुपये तक होता है.

ये भी पढ़ें : RJD के बाद अब कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ खोला मोर्चा, पूरे राज्य में करेगी आंदोलन

Next Article

Exit mobile version