24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft में कैसे मिलती है नौकरी? जानिए कैसे मिलेगा लाखों-करोड़ों का पैकेज

How to get Job at Microsoft: इन कंपनियों में नौकरी मिलना आसान नहीं, क्योंकि इसके लिए कड़ा कॉम्पटीशन होता है, दुनियाभर के टैलेंटेट लोग यहां पर जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें आप अगर पूरा कर लें तो आप भी यहां पर जॉब हासिल कर सकते हैं.

How to get Job at Microsoft: माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, फेसबुक, ये कुछ दुनिया की ऐसी बड़ी कंपनियां हैं, जिनमें हर किसी का सपना होता है यहां नौकरी करना. इसकी बड़ी बात है इन कंपनियों में मिलने वाली लाखों-करोड़ों की सैलरी. लेकिन इन कंपनियों में नौकरी मिलना आसान नहीं, क्योंकि इसके लिए कड़ा कॉम्पटीशन होता है, दुनियाभर के टैलेंटेट लोग यहां पर जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें आप अगर पूरा कर लें तो आप भी यहां पर जॉब हासिल कर सकते हैं. इस बारे में आज हम बताएंगे कि आप माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी कैसे पा सकते हैं और यहां पर इम्प्लॉइज को सैलरी कितनी दी जाती है.

4-5 राउंड में इंटरव्यू

माइक्रोसॉफ्ट अलग-अलग पदों के लिए समय-समय पर वैकेंसी निकालता रहता है. जिसकी जानकारी कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट के करियर सेक्शन पर मौजूद रहती है. अगर आप संबंधित फील्ड में हाई क्वालिफिकेशन और जॉब एक्सपीरिएंस रखते हैं तो ही आप इन कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं. बता दें कि यहां की हायरिंग प्रोसेस में 4-5 राउंड में इंटरव्यू लिए जाते हैं. सारे राउंड क्लियर करने पर आपको जॉब के लिए ऑफर की जाएगी.

योग्यता

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी के लिए जरूरी है कि आपके पास जरूरी स्किल्स हो. उसके लिए सबसे पहली शर्त संबंधित पद के लिए योग्यता होनी चाहिए. जैसे अगर आप माइक्रोसॉफ्ट में डाटा एलानिस्ट बनना चाहते हैं तो आपके पास बिजनेस, मार्केटिंग, रिसर्च में डिग्री या फिर डाटा साइंस का सर्टिफिकेट हो, साथ ही कुछ वर्षों का वर्क एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए. वहीं माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए सीएस या आईटी से बीटेक होना जरूरी है, साथ ही जावा, पाइथन जैसी कोडिंग लैंग्वेज भी आपको आता हो. अगर आपके पास वर्क एक्सपीरिएंस नहीं है तो आप इसके लिए इंटर्नशिप भी कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट भी इंटर्नशिप के लिए मौका देता है, इसके लिए भी आप संबंधित कंपनी के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ अलग से सर्टिफिकेट कोर्स करने पर भी आप औरों से कॉम्पटीशन में आगे निकल सकते हैं.

ऑनलाइन अप्लाई

निर्धारित योग्यता रखने पर आप कंपनी की वेबसाइट, लिंक्डइन या अन्य जॉब पोर्टल्स पर वैकेंसी सर्च कर सकते हैं. वैकेंसी निकलने पर उसके लिए अप्लाई करें. ध्यान दें कि आपका रेज्यूमें अपेडट और बेहतर हो और उसमें आपके बारे में पूरी डिटेल्स रहे.

सैलरी

बताएं आपको कि माइक्रोसॉफ्ट अपने मोटे पैकेज वाली सैलरी और शानदार वर्क लाइफ के लिए जाना जाता है. इन कंपनियों में मिलने वाली सैलरी की बात करें तो, एक रिपोर्ट के अनुसार एंट्री लेवल में इम्प्लॉइज को 73000 डॉलर से लेकर 1,03,000 डॉलर तक सैलरी मिलती है. वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 1,53,000 डॉलर से लेकर 2,39,000 डॉलर तक का पैकेज है. हांलाकि यह केवल अनुमानित आंकड़े हैं, इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

Also Read: विलंब शुल्क के साथ GATE 2024 के लिए आवेदन करने करने की आखिरी तिथि आज, जानें कितना लगेगा शुल्क
Also Read: DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: 21 अक्टूबर से इतने पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और सैलरी डिटेल
Also Read: IIM CAT 2023 एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख स्थगित, नई तारीख यहां देखें
Also Read: Sarkari Job 2023 LIVE: रेलवे, बैंकिग समेत पुलिस के लिए इतने पद खाली, जानें आवेदन की तिथि और डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें