29.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ghibli स्टाइल में बनाएं अपना खुद का एनीमेशन ऐप, जानिए पढ़ाई और जरूरी स्किल्स

Ghibli Course: Ghibli जैसी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली एनीमेशन फिल्में बनाने के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर या ऐप डेवलप करने के लिए आपको तकनीकी और क्रिएटिव दोनों तरह की पढ़ाई करनी होगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Ghibli Course: सोशल मीडिया पर Ghibli नाम का सॉफ्टवेयर बड़ी धूम मचा रखी है. यह सॉफ्टवेयर इंसान की तस्वीरों को कार्टून में बदलने का काम करती है, जिसका इस्तेमाल कर के अमूमन हर दूसरा व्यक्ति अपनी तस्वीरों को कार्टून में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इस सॉफ्टवेयर से जेनरेट हुई तस्वीर पुराने समय में पढ़ी जाने वाली कॉमिक्स की किताबों को याद करने पर मजबूर कर देती है. इस इमेज को देखकर कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह फोटो को कैसे कार्टून में बदल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस तरह की चीजों को करने के लिए कौन सी पढ़ाई करने की जरूरत होती है.

एनीमेशन की बेसिक समझ

Ghibli जैसी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली एनीमेशन फिल्में बनाने के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर या ऐप डेवलप करने के लिए आपको तकनीकी और क्रिएटिव दोनों तरह की पढ़ाई करनी होगी. इसके लिए आपको एनीमेशन की तगड़ी समझ होनी चाहिए. इसके लिए आपको एनीमेशन और फाइन आर्ट्स से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत होगी. साथ ही आपको स्टोरी और विजुअलाइजेशन की अच्छी समझ होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Best Course: पूरा होगा विदेश घूमने का सपना, 12वीं के बाद करें ये कोर्स, मोटी सैलरी के साथ मिलेगा फॉरेन टूर

Animation / Fine Arts में डिग्री या कोर्स

  • BFA (Bachelor of Fine Arts)
  • Diploma in 2D/3D Animation
  • Online Courses: Coursera, Udemy, Animation Mentor

जरूरी स्किल्स

  • Storyboarding और Visual Storytelling
  • Character Design और Background Art

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल्स

अगर आप खुद Ghibli जैसा एनीमेशन ऐप बनाना चाह रहे हैं, तो आपको Programming की अच्छी समझ होनी चाहिए और कई Programming Language का ज्ञान होना चाहिए. इसके लिए आप कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर सकते हैं.

लैंग्वेज और टूल्स

  • Languages- C++, Python, JavaScript
  • Frameworks- OpenGL, Unity (2D)
  • आर्टिफिशियल लैंग्वेज (AI) और मशीन लैंग्वेज (ML)
  • UI/UX Design का नॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel