11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला IAS अधिकारी Sonal Goel ने शेयर की अपनी UPSC Mains की मार्कशीट, ऐसे किया अभ्यर्थियों को मोटिवेट

IAS officer Sonal Goel shares UPSC Mains marksheet: 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं सोनल गोयल की सफलता की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. हाल ही में उन्होंने मेन्स की मार्कशीट शेयर करते हुए अपने संघर्ष और सफलता के बारे में बताया.

IAS officer Sonal Goel shares UPSC Mains marksheet: सोनल गोयल (IAS officer Sonal Goel) 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. आए दिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स काफी वायरल होते हैं. एक्स पर लोगों को प्रेरित करने वाले एक पोस्ट में आईएएस अधिकारी सोनल गोयल (IAS officer Sonal Goel) ने सिविल सेवा (Civil service) मेन्स की मार्कशीट शेय़र करते हुए लिखा कि, ‘जब मैंने अपनी UPSC सिविल सेवा 2007 मेन्स मार्कशीट देखी तो पुरानी यादें ताजा हो गईं, जिसने मुझे उन परीक्षणों और जीतों की याद दिला दी जिनके कारण मई 2008 के नतीजों में अंतिम चयन हुआ.’

Punjab National Bank में होने वाली है बंपर नियुक्ति, यहां देखें पद

सोनल ने अपने पोस्ट में बताया- वह उम्मीदवारों के साथ यह साझा करना चाहती हैं कि, उनके पहले प्रयास में वह मुख्य परीक्षा में जनरल स्टडीज में कम अंक पाने के कारण इंटरव्यू में सेलेक्ट होने से चूक गईं, लेकिन इस झटके ने उनके UPSC को हासिल करने के लक्ष्य में कोई कसर नहीं छोड़ने के दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा- मैंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी और सीएस – कंपनी सेक्रेटेरी के रूप में पार्ट टाइम नौकरी करने के साथ-साथ सिलेबस के हर पहलू में अपना दिल और जान लगा दी.

सोशल मीडिया पर लोगों को ऐसे किया मोटिवेट

भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) ने 21 फरवरी को अपनी यूपीएससी सिविल सेवा 2007 मेन्स की मार्कशीट की एक तस्वीर X पर पोस्ट की. सामान्य अध्ययन के पेपर में कम नंबर आने के कारण उन्हें अपने पहले प्रयास में इंटरव्यू कॉल नहीं आया था. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अपने जुनून को कम नहीं होने दिया और कड़ी मेहनत कर दूसरे प्रयास में अपने सपने को साकार किया.

UPSC CSE एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा का पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है. आइए यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2024 को विस्तार से समझें.
यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में, 2 पेपर होते हैं – जीएस पेपर और सीएसएटी पेपर.
जीएस पेपर में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे और 1/3 या 0.33 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
सीएसएटी पेपर में 80 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2.5 अंक होंगे. इसमें भी 1/3 यानी 0.33 अंक निगेटिव मार्किंग के होंगे.
उन प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा जिन्हें आप अनुत्तरित छोड़ना चाहते हैं.
यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेरिट सूची तैयार करने में नहीं गिना जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें