16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAT 2024: आईआईएसईआर के लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 9 जून को होगी परीक्षा

IAT 2024: आईआईएसईआर 5 वर्षीय बीएस व एमएस डुअल (दोहरी) डिग्री व केवल बीएस (भोपाल) कोर्स के लिए हर साल एक एप्टीट्यूड टेस्ट करवाता है. इस टेस्ट को IAT के नाम से भी जाना जाता है.

IAT 2024: भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले आईआईएसईआर इंडियन एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा. 13 मई तक ऑनलाइन ही विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए 1 अप्रैल, 2024 की तारीख घोषित है. इसके लिए करेक्शन विंडो 16 व 17 मई, 2024 तक रहेगी. इसके साथ ही एडमिट कार्ड कम हॉल टिकट 1 जून को जारी होंगे. परीक्षा 9 जून को होगी और परिणाम जून के आखिर तक आने की संभावना है.

7 संस्थानों में प्रवेश

IAT 2024: आईआईएसईआर 5 वर्षीय बीएस व एमएस डुअल (दोहरी) डिग्री व केवल बीएस (भोपाल) कोर्स के लिए हर साल एक एप्टीट्यूड टेस्ट करवाता है. इस टेस्ट को IAT के नाम से भी जाना जाता है. यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इसमें विद्यार्थी कोलकाता, मोहाली, बेरहामपुर, तिरुअनंतपुरम, तिरूपति, पुणे व भोपाल स्थित 7 आईआईएसईआर (IISER) भारतीय विज्ञान शिक्षा व अनुसंधान संस्थानों में प्रवेश ले सकता है. यह परीक्षा पांच वर्षीय बीएस-एमएस डुअल डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए डिजाइन की गई है. इसमें गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के क्षेत्र में उम्मीदवार की योग्यता का आंकलन किया जाता है.

IAT 2024: एलिजिबिलिटी

इस परीक्षा में 12वीं पास आउट या परीक्षा दे रहे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवारों को बारहवीं कक्षा (या समकक्ष) की परीक्षा के दौरान जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में से कम से कम तीन विषय होने चाहिए. परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल छात्रों के लिए 2,000 रुपए फीस देनी होगी, जबकि एससी-एसटी, फिजिकली हैंडीकैप्ड और कश्मीरी प्रवासी विद्यार्थी को एक हजार रुपए देने होंगे.

Also Read: JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT: जेईई मेंस पेपर 2 का परिणाम आज हो सकता है जारी,ऐसे करें चेक

Also Read: Exams in March 2024: मार्च में है ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं, नोट कर ले डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें