19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IB ACIO 2024: जारी हुआ इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ परीक्षा का आंसर की, आपत्ति कर सकते हैं दर्ज

IB ACIO 2024 की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

IB ACIO Answer Key 2024: गृह मंत्रालय ने IB ACIO 2024 की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर देख या डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 17 और 18 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी. अब आंसर की भी जारी कर दिया है. आईबी आंसर की की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड प्रदान करना होगा.

कैसे करें आंसर की डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा

  • आईबी एसीआईओ आंसर की 2024 पर लॉग इन करना होगा

  • लॉग इन करने के बाद, “CTRL + U” दबाएं

  • पृष्ठ पुनः लोड करें

  • पुनः लोड करने के बाद, “CTRL + F” दबाएं और फिर digialm टाइप करें

  • लिंक को https से html में कॉपी करें

  • अब इसे एक नए टैब पर पेस्ट करें

  • IB ACIO आंसर की 2024 स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगी

  • फिर आप आंसर की को डाउनलोड भी कर सकते हैं.

आंसर की को लेकर उठा सकते हैं आपत्ति

इंटेलिजेंस ब्यूरो (संचालन निकाय – गृह मंत्रालय) ने पारदर्शिता बनाए रखने और प्रत्येक उम्मीदवार को उचित मौका देने के लिए आपत्ति लिंक भी सक्रिय कर दिया है. उम्मीदवारों को एमएचए द्वारा प्रदान की गई चिह्नित प्रतिक्रियाओं और उत्तरों की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए, किसी भी विसंगति और संभावित त्रुटि की पहचान करनी चाहिए. उम्मीदवार एमएचए द्वारा अधिसूचित तिथियों के बीच आपत्ति उठा सकते हैं, आपत्ति उठाते समय उम्मीदवार को अपनी आपत्ति को प्रमाणित करने के लिए उचित सहायक दस्तावेज उपलब्ध कराने चाहिए. साथ ही आईबी एसीआईओ उत्तर कुंजी 2024 पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को एक अधिसूचित शुल्क का भुगतान करना होगा.

एग्जाम में नंबर 

प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक मिलेगा, बिना प्रयास किए गए प्रश्न के लिए 0 अंक मिलेगा. नकारात्मक अंकन है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Also Read: JEE Main 2024 सेशन 1 की परीक्षा आज से, यहां देखें जरूरी गाइडलाइन्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें