आईबीपीएस पीओ, क्लर्क समेत अन्य परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, यहां से देखें शेड्यूल

IBPS Calendar 2025 out: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है. कैलेंडर में पीओ (PO), क्लर्क, एसओ (SO) और आरआरबी (RRB) के लिए आईबीपीएस परीक्षा तिथियों की जानकारियां होंगी. उम्मीदवार IBPS कैलेंडर में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं की तिथियां देख सकते हैं.

By Shaurya Punj | January 15, 2025 11:31 AM

IBPS Calendar 2025: आज 15 जनवरी को, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने ibps.in पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के लिए आगामी बैंकिंग परीक्षा की तिथियों की घोषणा की. देश भर में ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल 1 (PO), ऑफिसर स्केल 2 और 3, कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA/क्लर्क) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती की जाएगी.

एसएससी सीजीएल टीयर 2 का एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी

जानें कब होगी परीक्षाएं

  • रीजनल रूरल बैंक (आरआरबी) के ऑफिसर स्केल I की प्रीलिम्स परीक्षा 27, 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी. ऑफिस असिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा 30 अगस्त, 6 सितंबर और 7 सितंबर 2025 को होगी, जबकि ऑफिस असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 9 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
  • ऑफिसर स्केल I की मुख्य परीक्षा 13 सितंबर 2025 को होगी. ऑफिसर स्केल II और III की भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा भी 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
  • पब्लिक सेक्टर बैंक (पीएसबी) में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी (पीओ और एमटी) के पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को होगी. मुख्य परीक्षा 29 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
  • कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को होगी, और मुख्य परीक्षा 1 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.

यहां देखें नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.ibps.in पर प्रकाशित की जाएगी. छात्रों को प्रत्येक परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना के लिए नियमित रूप से वेबसाइट पर जाना चाहिए, जो नियत समय पर प्रदर्शित की जाएगी.

जानें जरूरी नियम

भर्तियों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती के बाद अब यह नियम आईबीपीएस में भी लागू किया जाएगा. अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय वेबकैम या मोबाइल फोन का उपयोग करके अपनी लाइव तस्वीर खींचकर अपलोड करना आवश्यक होगा.

Next Article

Exit mobile version