IBPS Clerk recruitment : आईबीपीएस दे रहा राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क बनने का मौका, भरे जायेंगे 6128 पद
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के 6128 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का मौका तलाश रहे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर क्लर्क बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं...
IBPS Clerk recruitment : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीआरपी क्लर्क-XIV) के माध्यम से राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के 6128 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 6128
क्लर्क
बिहार 237
झारखंड 70
पश्चिम बंगाल 331
दिल्ली 268
हरियाणा 190
मध्य प्रदेश 354
उत्तर प्रदेश 1246
अन्य राज्यों में भरे जाने वाले पदों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
आप कर सकते हैं आवेदन
शैक्षणिक योग्यता : मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2024 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
चयन प्रक्रिया
क्लर्क के पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन, मेन एग्जामिनेशन में दिये गये प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. प्रीलिमिनरी परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त को आयोजित की जायेगी. वहीं रिजल्ट सितंबर में घोषित होंगे. उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 अक्तूबर को किया जायेगा. इस भर्ती प्रक्रिया में इंटरव्यू शामिल नहीं है.
जानें परीक्षा पैटर्न के बारे में
प्रीलिमिनरी परीक्षा एक घंटे की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज के 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी के 35 प्रश्न एवं रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेगी एवं सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. मेन एग्जामिनेशन भी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों पर आधारित होगा. इस पेपर में जनरल/ फाइनेंशियल/ अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के कुल 190 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा 200 अंकों की होगी एवं सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 160 मिनट का समय दिया जायेगा.
इन बैंकों में मिलेगा क्लर्क बनने का मौका
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 जुलाई, 2024.
आवेदन शुल्क : आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल 150 रुपये अदा करने हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ibps.in/wp-content/uploads/CRP_Clerks_XIV_Final_Notification_28.6.24.pdf