13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBPS PO, SO 2023 Registration: आवेदन करने की आखिरी तिथि आज, इस लिंक से डायरेक्ट करें अप्लाई

IBPS PO, SO 2023 Registration Last Date: IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (CRP SO 2023) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया की आवेदन करने की आखिरी तिथि आज, 28 अगस्त है. नीचे लेख में जानें कब होगी परीक्षा.

IBPS PO, SO 2023 Registration Last Date: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (CRP SO 2023) के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया की आवेदन विंडो आज, 28 अगस्त को बंद कर दिया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण नहीं कराया है अभी तक अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जमा कर सकते हैं. विशेष रूप से, आईबीपीएस ने आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक बढ़ा दी थी. इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी.

IBPS PO/MT & SO Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाएं

  • होमपेज पर एसओ या पीओ भर्ती लिंक पर क्लिक करें

  • नए पंजीकरण पर क्लिक करें और बुनियादी जानकारी- नाम, मोबाइल नंबर और बहुत कुछ दर्ज करें.

  • अपने क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क सहेजें, सबमिट करें और भुगतान करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें.

कितने पदों के लिए आवेदन

आईबीपीएस पीओ/एमटी का भर्ती अभियान 462 है और आईबीपीएस एसओ भर्ती के विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 1,402 है. परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और उनकी आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹ 850 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए ₹ 175 है.

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा कब

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी और आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा नवंबर में निर्धारित है. आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 30 या 31 दिसंबर को आयोजित होने की संभावना है.

11 बैंक ले रहे भाग

भर्ती प्रक्रिया में 11 बैंक भाग ले रहे हैं जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और यूनियन शामिल हैं। बैंक ऑफ इंडिया.

Also Read: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 मिशन में शामिल वैज्ञानिकों की शैक्षणिक योग्यता क्या है, जानें?
Also Read: भारत में Dentist कैसे बनें? जानिए इसकी योग्यता, वेतन और बहुत कुछ
Also Read: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 312 पदों के निकाली वैकेंसी, लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी
Also Read: JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, देखें लेटेस्ट अपडेट
Also Read: GATE 2024 के लिए 30 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कितना लगेगा फीस, कब होगी परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें