Loading election data...

IBPS RRB Result 2024 Declared: आईबीपीएस आरआरबी का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, इन स्टेप्स से आसानी से चेक करें अपना स्कोरकार्ड.

By Pushpanjali | September 27, 2024 4:18 PM
an image

IBPS RRB Clerk Result 2024 Declared: आईबीपीएस यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन द्वारा रीजनल रूरल बैंक क्लर्क के प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. ऐसे में जानें कैसे आसानी से देख सकते हैं आप अपना परिणाम और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कैसे चेक करें IBPS RRB Clerk का रिजल्ट?

1. सबसे पहले ibps.in के वेबसाइट पर जाएं.
2. होमपेज पर जाकर “सीआरपी आरआरबी” के विकल्प को चुनें.
3. “Common Recruitment Process Regional Rural Bank Phase 13” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अपने लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
5. आपके स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

IBPS Clerk को कितनी मिलती है सैलरी?

आईबीपीएस बैंक क्लर्क को 8 भागों में वेतन दिया जाता है जिसमें बेसिक पे से लेकर नेट पे मौजूद होता है. बात करें अगर बेसिक पे की रकम की तो वह 19000 रुपए होता है, उसके बाद उन्हें 5209 रूपए डीए के रूप में मिलते हैं, इसके अलावा उन्हें 4118 रुपए का स्पेशल एलाउंस, 757 रुपए का ट्रैवल एलाउंस, 2039 रुपए का एचआरए, 32024 रुपए का ग्रॉस और 29453 रुपए का नेट पे मिलता है. इन सब के बाद उनकी इन हैंड सैलरी 28 से 30 हजार रूपए प्रति माह तक होती है.

Also Read: Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास लोगों के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, देखें डिटेल्स

Also Read: JSSC CGL Exam: झारखंड सीजीएल की परीक्षा समाप्त, जानें कब तक जारी होगा आंसर की

Exit mobile version