21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IBPS SO Prelims Result 2024: जारी हुआ आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स का रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. उम्मीजवार अपनी वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर देख या डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS SO Preliminary Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने आज, 16 जनवरी को आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक रिजल्ट जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. उम्मीदवार 24 जनवरी तक अपने आईबीपीएस एसओ परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे.

IBPS SO Preliminary Result 2024: कब हुई थी परीक्षा 

आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा 30 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में 125 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षण शामिल थे. यह 2 घंटे की अवधि का था जिसमें 3 खंड शामिल थे.

IBPS SO Preliminary Result 2024: ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड

  • बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं

  • अब, होमपेज पर, “सीआरपी विशेषज्ञ अधिकारी” पर क्लिक करें और फिर “विशेषज्ञ अधिकारियों XIII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया” पर क्लिक करें

  • क्लिक करने के बाद, प्रारंभिक परीक्षा के लिए आईबीपीएस एसओ परिणाम 2024 देखें और फिर उस पर क्लिक करें

  • आपको लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा, जहां आपको अपना पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा

  • एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

  • आईबीपीएस एसओ परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा

Also Read: IBPS Exam Calendar 2024: आईबीपीएस का एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन-सी परीक्षा
IBPS SO Preliminary Result 2024: कट-ऑफ कब होगा जारी

आईबीपीएस एसओ परिणाम 16 जनवरी 2024 को जारी किया गया है लेकिन आईबीपीएस एसओ कट-ऑफ अंक स्कोरकार्ड के साथ अगले 5 दिनों में जारी किए जाएंगे. कट-ऑफ वह न्यूनतम अंक है जो उम्मीदवारों को चयन के अगले दौर में जाने के लिए प्राप्त करना आवश्यक है. कट-ऑफ अनुभाग-वार और समग्र दोनों तरह से जारी की जाएगी.

IBPS SO Preliminary Result 2024: रिजल्ट जारी होने के बाद क्या करें

आईबीपीएस विभिन्न विभागों में 1402 विशेषज्ञ अधिकारी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए परीक्षा प्रक्रिया आयोजित करता है और चयन मुख्य रूप से प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार चरणों के आधार पर किया जाता है. आईबीपीएस एसओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी की जा चुकी है और उम्मीदवार अब कट-ऑफ अंकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो जल्द ही जारी होने वाले हैं. अब जब आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है, तो चयनित उम्मीदवार मुख्य परीक्षा परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाली है. जो लोग मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे. मेन्स और इंटरव्यू के संयुक्त अंक उम्मीदवारों की नियुक्ति की स्थिति तय करेंगे. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे, इसलिए, प्रारंभिक परीक्षा चरण क्वालीफाइंग प्रकृति का है.

Also Read: IBPS Clerk Salary: आईबीपीएस क्लर्क की कितनी होती है सैलरी? जानिए यहां पूरी डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें