Loading election data...

ICAI CA Foundation Result 2022: जारी हुआ सीए फाउंडेशन कोर्स के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

ICAI CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सीए फाउंडेशन कोर्स दिसंबर 2022 परीक्षा के नतीजे आज यानी कि 03 फरवरी, 2023 को घोषित कर दिया गया है. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जारी किए हैं.

By Shaurya Punj | February 3, 2023 4:07 PM

ICAI CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2022 के नतीजे आज जारी हो गए हैं. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जारी किए गए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं.

पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन का भी रिजल्ट हो सकता है जारी

यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सीए फाउंडेशन रिजल्ट के साथ-साथ आईसीएआई आज पोस्ट क्वालीफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन- इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट असेसमेंट टेस्ट का रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

कैसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट

  • जारी होने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी icai.nic.in पर.

  • यहां पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो Foundation Examination (ऐसा तब होगा जब रिजल्ट जारी हो जाएगा).

  • इस पर क्लिक करने पर जो नया पेज खुले उस पेज पर अपना 6 डिजिट का रोल नंबर और पिन/रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका सीए फाउंडेशन दिसंबर सेशन परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें. ये आगे काम आ सकता है.

जारी की गई सूचना

आईसीएआई ने इस संबंध में जारी सूचना में कहा है कि, दिसंबर 2022 में आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम शुक्रवार, 3 फरवरी, 2023 को घोषित किए जाने की संभावना है और उम्मीदवारों द्वारा इसे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर एक्सेस किया जा सकता है. सीए फाउंडेशन परीक्षा परिणामों के अलावा, आईसीएआई 3 फरवरी 2023 को पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन – इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट असेसमेंट टेस्ट, इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट के भी नतीजे घोषित कर सकता है. इस संबंध में संस्थान ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version