ICAI CA Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में आयुषी गोपालका रांची टॉपर, देशभर में 10वां स्थान

ICAI CA Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में आयुषी गोपालका रांची टॉपर बनी हैं. देशभर में उन्हें 10वां स्थान मिला है. रांची परीक्षा केंद्र से सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप में सात परीक्षार्थी सफल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2024 9:33 AM

ICAI CA Intermediate Result 2024: रांची-द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआई), नयी दिल्ली ने सितंबर-2024 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया. सीए इंटरमीडिएट में रांची परीक्षा केंद्र से 600 में 419 अंक लाकर आयुषी गोपालका टॉपर बनी हैं. देश भर में 10वां स्थान मिला है. रांची के परीक्षार्थियों की सफलता पर रांची शाखा की अध्यक्ष सीए श्रद्धा बाग्ला, सीए उमेश कुमार, सीए हरेंद्र भारती, सीए अभिषेक केडिया, सीए निशांत मोदी, सीए पंकज मक्कड़ और सीए प्रभात कुमार ने बधाई दी है.

66 परीक्षार्थियों को मिली है सफलता

रांची परीक्षा केंद्र से सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप में कुल सात, प्रथम ग्रुप में 40 और द्वितीय ग्रुप में 21 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. सीए फाउंडेशन में कुल 434 में से 66 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में 334 अंक लाकर प्रियंका सामंता द्वितीय एवं 315 अंक लाकर क्षितिज अविनाश तृतीय टॉपर बने हैं.

सफलता पर क्या बोली टॉपर आयुषी?

रांची के कांके रोड निवासी आयुषी गोपालका ने कहा कि पढ़ाई के दौरान कॉन्सेप्ट को समझने की कोशिश करें. अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता को दिया. इनके पिता नीतेश गोपालका बिजनेसमैन और मां रीना गोपालका गृहिणी हैं.

मुंबई के परामि उमेश ने पूरे देश में टॉप

अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों में से दोनों ग्रुप में 5.66 प्रतिशत, प्रथम ग्रुप में 15.17 प्रतिशत और द्वितीय ग्रुप में 15.99 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसी प्रकार, सीए फाउंडेशन में अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षाफल का प्रतिशत 19.67 रहा. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर सीए इंटरमीडिएट के लिए 459 परीक्षा केंद्र और सीए फाउंडेशन के लिए 453 परीक्षा केंद्र में आयोजित किया गया था. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में मुंबई के परामि उमेश पारेख ने 80.67 प्रतिशत अंक लाकर देश भर में टॉप किया है.

Also Read:Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों के लिए 685 प्रत्याशी मैदान में, यहां से हैं सर्वाधिक 28

Also Read: Jharkhand Chunav: चुनाव लड़ रहे कई नेताओं की पत्नियां हैं मालामाल, किसी की कमाई लाखों में तो कोई करोड़पति

Next Article

Exit mobile version