22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE, ISC Result 2023 Declared: CISCE कक्षा 10वीं में 98.94%, 12वीं में 96.93% छात्र पास, डायरेक्ट लिंक,टॉपर्स

ICSE, ISC Result 2023: ICSE और ISC के नतीजे 2023 दोपहर 3 बजे cisce.org और result.cisce.org पर घोषित कर दिये गये. रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां उपलब्ध है.

ICSE, ISC Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, CISCE की ओर से ICSE, ISC रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है. परिणाम दोपहर 3 बजे घोषित किये गयेे. छात्र यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर का इस्तेमाल कर cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CISCE वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2.5 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं. डायरेक्ट लिंक, पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट्स आगे पढ़ें.

ICSE, ISC Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ICSE, ISC Result 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ICSE, ISC Result 2023 रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

ISC 12th Result 2023: 12वीं में इन्हें मिला रैंक 1

पांच छात्रों ने 399 या 99.75% के स्कोर के साथ आईएससी फाइनल परीक्षा में टॉप किया है.

रिया अग्रवाल

 इप्शिता भट्टाचार्य

 मोहम्मद आर्यन तारिक

 सुभम कुमार अग्रवाल

 मान्या गुप्ता

ICSE 10th Result 2023: 10वीं में इन्हें मिला रैंक 1

आईसीएसई के नौ छात्रों ने 499 या 99.8% अंक हासिल करके 2023 की अंतिम परीक्षा में टॉप किया है.

रुशील कुमार

 अनन्या कार्तिक

 श्रेया उपाध्याय

 अद्वय सरदेसाई

 यश मनीष भसीन

 तनय सुशील शाह

 हिया संघवी

 अविशी सिंह

 संबित मुखोपाध्याय

ICSE, ISC Result 2023: 10वीं, 12वीं पास प्रतिशत

ICSE: 98.94%

ISC: 96.93%

ISC Results 2023: 12वीं का रिजल्ट

ISC या कक्षा 12 में कुल 51,781 लड़कों ने परीक्षा दी और कुल 46,724 लड़कियों ने परीक्षा दी. इनमें 49,687 लड़के और 45,796 लड़कियां पास हुई हैं. कुल पास प्रतिशत 96.93% है.

ICSE Results 2023: 10वीं का रिजल्ट

आईसीएसई में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या: 237,631

 लड़के: 128,131 – 53.92%

 लड़कियां: 109,500 – 46.08%

CISCE Results 2023 for Class 10, 12: छात्रों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर

Class 10

Girls: 99.21%

Boys: 98.71%

Class 12

Girls: 98.01%

Boys: 95.96%

ICSE, ISC Result 2023: 10वीं, 12वीं के रिजल्ट कैसे चेक करें

Cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.

अब, आवश्यकतानुसार ICSE या ISC परिणाम लिंक खोलें.

अपनी ब्रांच दर्ज करें और लॉगिन करें.

अपना बोर्ड परीक्षा परिणाम देखें.

ICSE, ISC Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

cisce.org

result.cisce.org

CISCE results 2023: डिजिलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं

 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

 यह एक लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा

 अपना आधार/मोबाइल नंबर, और स्कूल द्वारा साझा किया गया 6 अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करें और साइन इन बटन पर क्लिक करें

 आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.

ICSE Result 2023: एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट

उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं. नए संदेश में, एसएमएस के माध्यम से अपना आईएससी परिणाम प्राप्त करने के लिए अपनी विशिष्ट आईडी इस प्रकार टाइप करें: अपनी सात अंकों की यूनिक आईडी, आईएससी 1234567, 09248082883 पर भेजें.

ICSE, ISC Result 2023: री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं

जो स्टूडेंट्स अपने परिणामों से खुश नहीं हैं, री-चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइटों या स्कूलों के माध्यम से छात्र को आवेदन करना होगा. इसके लिए आईसीएसई के छात्रों को प्रति पेपर 1,000 रुपये और आईएससी के छात्रों को प्रति विषय 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें