ICSI CS RESULT 2023: आज जारी होगा आईसीएसआई प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

ICSI CS RESULT 2023: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा. छात्र इसे icsi.edu पर चेक कर सकते हैं.

By Neha Singh | February 25, 2024 8:02 AM

ICSI CS RESULT 2023: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट रविवार को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाईट icsi.edu पर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डायरेक्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा कंपनी सेक्रेट्रीज एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 21 दिसंबर, 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक ली गई थी. इस एग्जाम का रिजल्ट 25 फरवरी को आईसीएआई द्वारा जारी किया जाएगा.

11 बजे जारी होगा लिंक

ICSI प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 11 बजे जारी किया जाएगा और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होगा. आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट के साथ ही प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट भी रिलीज करेगा. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा. आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 40 % नंबर और पूरा मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत आने चाहिए.

ICSI CS RESULT ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाईट icsi.edu पर जाएं.
  • सीएस दिसंबर रिजल्ट 2023 की लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुल जाएगा.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें.
  • सारी जानकारी सबमिट करें
  • यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.

ICSI CS: अब जून सेशन की परीक्षा

आईसीएसआई ने जून सेशन के लिए प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव एग्जाम की डेट भी जारी कर दिए हैं. दोनों प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून तक किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे ली जाएगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी तय समय पर जारी कर दिया जाएगा.

Read also: ATMA Results 2024: आज जारी हो सकता है AIMS टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन का रिजल्ट

Read also: NTA CMAT 2024: सीमैट परीक्षा के लिए जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

Next Article

Exit mobile version