ICSI CS RESULT 2023: जारी हुआ आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें रिजल्ट
ICSI CS RESULT 2023:आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डायरेक्ट यहां से अपना रॉल नंबर और पासवर्ड डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं.
ICSI CS Result 2023: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जिक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाईट icsi.edu पर जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट डायरेक्ट यहां से अपना रॉल नंबर और पासवर्ड डाल कर डाउनलोड कर सकते हैं. इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा कंपनी सेक्रेट्रीज एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 21 दिसंबर, 2023 से 30 दिसंबर 2023 तक ली गई थी. इस एग्जाम का रिजल्ट 25 फरवरी को आईसीएआई द्वारा जारी किया जाएगा.
ICSI CS December Result 2023: जारी हुआ लिंक
ICSI प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर 11 बजे जारी किया गया और सीएस एग्जीक्यूटिव का
रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया गया. आईसीएसआई ने सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल रिजल्ट के साथ ही प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट भी रिलीज किया. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर चाहिए होगा. आईसीएसआई सीएस दिसंबर प्रोफेशनल की परीक्षा में पहले स्थान पर मनीषा मुरारीमोहन घोष हैं, दूसरे पर अदिति जैन और तीसरे पर खुशी मुकेश जैन हैं.
ICSI CS RESULT: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
- आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाईट icsi.edu पर जाएं.
- सीएस दिसंबर रिजल्ट 2023 की लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा.
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें.
- सारी जानकारी सबमिट करें
- यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें.
ICSI CS: अब जून सेशन की परीक्षा
आईसीएसआई ने जून सेशन के लिए प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव एग्जाम की डेट भी जारी कर दिए हैं. दोनों प्रोग्राम के लिए परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून तक किया जाएगा. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे ली जाएगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड भी तय समय पर जारी कर दिया जाएगा.
Also Read: GATE 2024: आज तक दर्ज कर सकते हैं गेट आंसर की पर आपत्ति, 16 मार्च को जारी होगा रिजल्ट