23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IDBI Bank recruitment 2024 : एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस के 1000 पदों पर आवेदन का मौका

स्नातक युवाओं से आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस के 1000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

IDBI Bank recruitment 2024 :आईडीबीआई बैंक की ओर से कांट्रेक्ट के आधार पर एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस (ईएसओ) के कुल 1000 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कांट्रेक्ट की अवधि दो वर्ष है. 

कुल पद 1000

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशंस (ईएसओ)
सामान्य 448
अन्य पिछड़ा वर्ग 231
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 100
अनुसूचित जाति 127
अनुसूचित जनजाति 94

क्या होनी चाहिए योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को कंप्यूटर पर काम करने की दक्षता प्राप्त होनी चाहिए.  
आयु सीमा : आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक का जन्म 2 अक्तूबर, 1999 से पहले एवं 1 अक्तूबर, 2004 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

इसे भी देखें : IIT JAM 2025 : आईआईटी जैम 2025 के लिए खुल चुकी है एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, जानें विस्तार से… 

मिलेगा अच्छा वेतन

चयनित उम्मीदवारों को कांट्रेक्ट के पहले वर्ष 29,000 रुपये एवं दूसरे वर्ष 31,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

जानें चयन प्रक्रिया के बारे में

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू एवं प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जायेगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा 120 अंकों की होगी, जिसमें लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं जनरल/ इकोनॉमी/ बैंकिंग अवेयरनेस/ कंप्यूटर/ आईटी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए बैंक की वेबसाइड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1050 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं.
अंतिम तिथि : 16 नवंबर, 2024. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें