IGNOU MA admission : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू), शैक्षणिक सत्र 2024-25 से भगवद्गीता में अध्ययन का नया एमए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है. यह कार्यक्रम जुलाई 2024 से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के माध्यम से कराया जायेगा. यह कोर्स कम से कम दो साल और अधिकतम चार साल का है. इसके 80 क्रेडिट हैं. कुल 500 सीटें उपलब्ध हैं.
स्नातकों के लिए है यह कोर्स
एमए भगवद्गीता कोर्स में किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री करनेवाले युवा एडमिशन ले सकते हैं. कोर्स का स्टडी मटेरियल प्रिंट और डिजिटल, दोनों तरह से उपलब्ध कराया जायेगा.
जानें प्रोग्राम के बारे में
मोड : ओपन डिस्टेंस लर्निंग
स्कूल : स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज
अवधि : दो वर्ष
माध्यम : हिंदी
स्पेशलाइजेशन : भगवद्गीता स्टडीज
फीस : 6300 रुपये प्रतिवर्ष + रजिस्ट्रेशन/ डेवलपमेंट फीस
प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर : डॉ देवेश कुमार मिश्रा
ऐसे करें आवेदन
इस कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन इग्नू की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है.
विस्तार से जानने के लिए देखें : https://ignouadmission.samarth.edu.in/index.php/site/programme-detail?id=fbb10eaef1c7b10c1f5ee8cf6faac5b98ca7a6ec1b1d768055dbe887c5fb931b1850