IGNOU TEE December Term End Result 2023: इग्नू टर्म एंड परीक्षा का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

IGNOU TEE December Term End Result 2023: इग्नू ने टर्म एंड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट देखने के बाद छात्र रीएवेल्यूशन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक.

By Neha Singh | February 28, 2024 9:13 AM
an image

IGNOU TEE December Term End Result 2023: IGNOU TEE December Term End Result 2024: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विवि ने दिसंबर 2023 के टर्म एंड एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट ऑनलाइन जारी हुए हैं. स्टूडेंट अपना रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. परीक्षाएं 1 दिसंबर, 2023 से 9 जनवरी तक ली गई थी. छात्र इस डायरेक्ट लिंक से इग्नू टर्म एंड एग्जाम 2024 का रिजल्ट चेक तक सकते हैं.

IGNOU TEE December Term End Result 2023: छात्र करा सकते हैं रीवैल्यूशन

ग्नू टर्म एंड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्र रीएवेल्यूशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन के लिए छात्र को प्रति कोर्स या पेपर 750 रुपये जमा कराने होगें. सभी छात्र जो विश्वविद्यालय के यूजी, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नामांकित हैं और दिसंबर 2023 की टर्म एंड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना इग्नू टीईई परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर देख सकते हैं.

इग्नू परीक्षा पर एक नजर

  • परीक्षा का नाम टीईई दिसंबर 2023
  • परीक्षा का तरीका ऑनलाइन
  • परीक्षा तिथियां 1 दिसंबर 2023 से 9 जनवरी 2024 तक
  • आधिकारिक वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/

IGNOU TEE December Term End Result 2024: ऐसे करें डाउनलोड

  • IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
  • “Term-End” लिंक पर क्लिक करें.
  • विभिन्न परीक्षा सत्रों के परिणाम लिंक दिखाई देंगे.
  • “December 2023 Term End Exam Result (NEW)” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया होम पेज खुलेगा जहां आप परिणाम देख सकते हैं.
  • अपना “Enrollment Number” और “Captcha Code” डालें.
  • “Submit” पर क्लिक करें।
  • परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • “Download” बटन पर क्लिक करके रिजल्ट का PDF डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: UGC NET December 2023: यूजीसी नेट का ई-सर्टिफिकेट और अवॉर्ड लेटर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Also Read: NTA CUET UG REGISTRATION 2024: सीयूटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू, नोट कर लें ये जरूरी डेट्स

    Exit mobile version