IHM Ranchi सीएसआर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित
IHM Ranchi: सर्वे वर्ष 2023 के लिए संस्थान में छात्रों के नामांकन और प्लेसमेंट की प्रतिशत, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों के शिक्षण कौशल, जनता की धारणा के आधार पर देशभर के सभी 48 सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रथम चार में अपनी जगह बनाई है. और इसी आधार पर अवार्ड दिया गया है.
IHM Ranchi: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट(IHM) रांची को सीएसआर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया गया. कंपटीशन सक्सेस रिव्यू के रैंकिंग सर्वे वर्ष 2023 के लिए संस्थान में छात्रों के नामांकन और प्लेसमेंट की प्रतिशत, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षकों के शिक्षण कौशल, जनता की धारणा के आधार पर देशभर के सभी 48 सरकारी होटल मैनेजमेंट संस्थान में प्रथम चार में अपनी जगह बनाई है. इस संबंध में डिटेल जानकारी के लिए आगे पढ़ें…
सीएसआर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस 2023 से सम्मानित किया गया
कंपटीशन सक्सेस रिव्यू द्वारा होटल ले मेरिडियन, विंडसोर पैलेस, जनपथ, न्यू दिल्ली में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में आईएचएम रांची को टॉप होटल मैनेजमेंट संस्थानों में प्रथम चार में स्थान प्राप्त करने के लिए “सीएसआर अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस 2023” से सम्मानित किया गया.
देशभर के अतिथ्य एवं होटल उद्योग के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हुआ है आईएचएम रांची
अपनी स्थापना के चार वर्षों के भीतर संस्थान लगातार उपलब्धियां हासिल कर झारखंड राज्य और देशभर के अतिथ्य एवं होटल उद्योग के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित हुआ है. डॉ. भूपेश कुमार, प्राचार्य, आईएचएम रांची ने इस अवॉर्ड के लिए सीएसआर का अभिवादन करते हुए संस्थान के सभी कर्मठ शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए सभी को बधाई भी दी. साथ ही बताया की आईएचएम रांची अपनी प्रदर्शन से आतिथ्य एवम होटल प्रबंधन के क्षेत्र में लगातार उपलब्धियां हासिल किया है साथ ही इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका भी निभाता रहेगा.
Also Read: नंबर 459 का क्या है मतलब? Twitter Instagram TikTok जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्यों हो रहा पॉपुलर, जानें
अवॉर्ड सेरेमनी में उपस्थित रहे ये अतिथि
इस अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य अथिति एस के सचदेवा, सीएसआर संस्थापक और संपादक, डॉ. भूपेश कुमार, प्राचार्य, आईएचएम रांची, निसित श्रीवास्तव, आईएचएम मुंबई, अश्वनी कुमार, एचसीएचएमसीटी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें. सचदेवा ने संस्थान की कर्मठता, कड़ी मेहनत, उत्कृष्टता, कभी हार ना मानने एवम कार्य के प्रति निष्ठा की काफी सराहना की और आईएचएम रांची को टॉप होटल मैनेजमेंट अवॉर्ड्स से सम्मानित होने पर बधाई भी दी.