IIT ISM में प्लेसमेंट का आंकड़ा 1050 के पार, बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का सर्वाधिक प्लेसमेंट
झारखंड की कोयलानगरी धनबाद के IIT ISM में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का सबसे अधिक प्लेसमेंट हुआ है. पीजी प्रोग्राम में सबसे अधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को नौकरी मिली है.
धनबाद. आईआईटी आईएसएम में शानदार प्लेसमेंट का दौर जारी है. आईआईटी आईएसएम में प्लेसमेंट का आंकड़ा 1050 के पार हो चुका है. सोमवार तक इस प्रसिद्ध संस्थान के 1052 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए छात्रों को नौकरी मिल चुकी है. बीटेक कोर्स के 85 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली है. बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का सबसे अधिक प्लेसमेंट हुआ है. पीजी प्रोग्राम में सबसे अधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को नौकरी मिली है.
आईआईटी आईएसएम में 1052 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट
झारखंड की कोयलानगरी धनबाद के आईआईटी आईएसएम में कैंपस प्लेसमेंट का शानदार दौर जारी है. आंकड़ों की बात करें, तो आईआईटी आईएसएम में प्लेसमेंट का आंकड़ा 1050 के पार हो चुका है. सोमवार तक 1052 विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है. बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का सर्वाधिक प्लेसमेंट हुआ है, वहीं पीजी प्रोग्राम में सबसे अधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी मिली है.
Also Read: BIT Mesra Admission: बीआईटी मेसरा से करना है एमबीए, तो 25 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, ऐसे होगा एडमिशन
पीजी में सर्वाधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को नौकरी
धनबाद के आईआईटी आईएसएम में कैंपस प्लेसमेंट के जरिए बीटेक कोर्स के 85 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिल चुकी है. अब तक सबसे अधिक बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. इस विभाग के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हो चुका है. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के 87 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. बीटेक में सबसे कम प्लेसमेंट फिजिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों को हुआ है, जबकि पीजी प्रोग्राम में सबसे अधिक एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को नौकरी मिली है.