Loading election data...

JAM 2024 का रिजल्ट आउट, ऐसे करें डाउनलोड

JAM 2024 Result Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने 20 मार्च को आईआईटी जैम रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आधिकारिक वेब साइट पर जाकर स्टूडेंड अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 21, 2024 7:02 AM
an image

JAM 2024 Result Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने मास्टर्स या JAM 2024 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर देख सकते हैं.

JAM 2024 Result Out: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

आईआईटी जेएएम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर IIT JAM 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

JAM 2024 Result Out: जानें कब होगी काउंसलिंग

आईआईटी JAM 2024 सेशन 2024-2025 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल 10 अप्रैल से शुरू होगा। काउंसलिंग के चार राउंड होंगे। यदि सीटें खाली रहती हैं, तो फिर और राउंड आयोजित किए जा सकते हैं। किसी भी राउंड में ऑफर प्राप्त करने वाले आवेदकों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.

क्या है आईआईटी JAM

आईआईटी जेएएम का मतलब साइंस ग्रेजुएटों के लिए भाग लेने वाले आईआईटी द्वारा आयोजित मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा है. यह आपको निम्नलिखित कोर्सेज के लिए IIT, NIT और IISc जैसे प्रसिद्ध भारतीय कॉलेजों में एडमिशन लेने की इजाजत देता है.

M.Sc.
Joint M.Sc.-Ph.D.
M.Sc.-M.Tech.
M.Sc.-Ph.D

IIT JAM परीक्षा 7 विषयों के लिए आयोजित की जाती है . IIT JAM में किसी भी दो विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं (यदि दोनों विषयों के अलग-अलग सेशन में हैं).नीचे आप IIT JAM परीक्षा के लिए कुल सब्जेक्ट की लिस्ट देख सकते हैं.

IIT JAM विषय

भौतिकी (पीएच)

रसायन विज्ञान (CY)

गणित (एमए)

भूविज्ञान (जीजी)

गणितीय सांख्यिकी (एमएस)

जैव प्रौद्योगिकी (बीटी)

अर्थशास्त्र (EN)

Exit mobile version