IIT JEE Advanced 2024 के रजिस्ट्रेशन में लगेंगे इतने पैसे, छात्राओं के लिए खास छूट
IIT JEE Advanced 2024: देश के सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक जेईई के दूसरे पड़ाव यानि कि जेईई एडवांस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, ऐसे में इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुल्क में महिलाओं के लिए खास छूट दी गई है.
IIT JEE Advanced 2024: आईआईटी जेईई के दोनों सत्रों के मेन्स एग्जाम खत्म हो चुके हैं जिसके बाद आईआईटी मद्रास आज जेईई एडवांस 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा. जेईई के पंजीकरण के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट – jeeadv.ac.in पर अपडेट किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अब ओसीआई और पीआईओ उम्मीदवारों के साथ विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवारों के लिए भी खुला है, जिन्होंने 4 मार्च, 2021 को या उसके बाद ओसीआई या पीआईओ कार्ड हासिल कर लिया है. रजिस्ट्रेशन में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए खास तौर से छूट दी गई है.
पंजीकरण के लिए लिंक 7 मई तक जारी रहेगा. शुल्क भरने की अंतिम तिथि 10 मई शाम 5 बजे तक की है. पंजीकरण के लिए कुल 3,200 रुपये का शुल्क लागू होगा. हालांकि महिलाओं और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये है.
पिछले साल, कुल 43773 बच्चों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की दी थी, जिनमें से 36264 पुरुष उम्मीदवार थे और 7509 महिलाएं थी. उस वर्ष सबसे ज्यादा सफल उम्मीद्वार हैदराबाद से थे.
Also Read: JEE Main Session 2: विशेष रणनीति के साथ करें जेईई मेन सेशन दो की तैयारी
जेईई एडवांस 2024: ऐसे करें आवेदन
- जेईई के आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- पंजीकरण के लिए दिए गए लिंक को ओपन करें.
- अपने डिटेल्स भरें.
- पंजीकरण की राशि का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें