JEE Mains: मुफ्त में जेईई मेंस की तैयारी करने का सुनहरा मौका, आईआईटी कानपुर दे रहा है फ्री क्रैश कोर्स
जेईई मेंस की तैयारी के लिए आईआईटी कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की खास पहल, 45 दिनों के स्पेशल क्रैश कोर्स होगा शुरू, यहां देखें इससे जुड़ी डिटेल्स.
JEE Mains 2025: जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए एक बड़ी खुश खबरी है. अगर आप आर्थिक तंगी या किसी भी अन्य कारण से जेईई मेंस की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ले पाए हैं तो बता दें, कि आईआईटी कानपुर इस बार एक खास क्रैश कोर्स लेकर आया है जिसकी मदद से आपको अपनी तैयारी में काफी ज्यादा फायदा होगा और साथ ही इसमें आपको एग्जाम स्ट्रेटजी भी बताई जाएगी, ऐसे में यहां देखें इससे जुड़ी डिटेल्स.
क्या है क्रैश कोर्स का नाम?
इस खास 45 दिनों के क्रैश कोर्स का नाम SATHEE है, यह आईआईटी कानपुर और शिक्षा मंत्रालय की एक खास पहल है. इस क्रैश कोर्स में खास और अनुभवी शिक्षक प्रति दिन दोपहर के 3 बजे से 6 बजे तक का एक लाइव सेशन करेंगे. बता दें, कि ये सेशन कुल 45 दिनों तक चलेगा और इसमें परीक्षा स्ट्रेटजी सहित अन्य टिप्स दिए जाएंगे. इस लाइव सेशन में छात्रों को प्रश्न पूछने का भी मौका दिया जाएगा.
Also Read: Singapore Scholarship: अब सिंगापुर में पढ़ना होगा और भी आसान, जानें इस खास स्कॉलरशिप के बारे में
क्रैश कोर्स में ये होगा खास
बता दें, कि इस क्रैश कोर्स में सिर्फ लाइव सेशन ही नहीं बल्कि कुछ प्रैक्टिस क्वेश्चन भी होंगे, अभ्यर्थियों को कई सैंपल क्वेश्चन पेपर दिए जाएंगे जिससे उनकी प्रैक्टिस और भी मजबूत होगी. उनकी तैयारी का जायजा लेने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के प्रति कॉन्फिडेंट बनाना ही इसका असली उद्देश्य है. SATHEE से जुड़ी अन्य जानकारियां जल्द ही IIT Kanpur के वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.