9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Madras : एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम में लें प्रवेश

आईआईटी मद्रास ने वर्किंग प्रोफेशनल्स से एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. जानें इस कोर्स एवं इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

IIT Madras : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास के मैनेजमेंट स्टडी डिपार्टमेंट की ओर से युवाओं से एग्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. दो वर्षीय इस प्रोग्राम का उद्देश्य आधुनिक व्यावसायिक संगठन का नेतृत्व करने के लिए मिड करियर में वर्किंग प्रोफेशनल को मैनेजमेंट नॉलेज की ट्रेनिंग देना है. कोर्स को खास तौर से वर्किंग प्रोफेशनल के बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस कोर्स की क्लासेस वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को आयोजित की जायेंगी.  

आप कर सकते हैं यह कोर्स 

किसी भी विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक करनेवाले युवा इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास यूजी के बाद न्यूनतम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें : Career in Organic Farming : ऑर्गेनिक फार्मिंग में अच्छी हैं संभावनाएं   

भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक

आईआईटी मद्रास के डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रमुख प्रोफेसर एम थेनमोझी ने इस प्रोग्राम के बारे में कहा है कि यह दो वर्षीय डिग्री कार्यक्रम आज की तेजी से बदलती व्यावसायिक दुनिया में नेतृत्व करने के लिए स्किल्स व माइंडसेट बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह प्रोग्राम अभ्यर्थियों को तेजी से बदलते वातावरण में प्रासंगिक और भविष्य-प्रमाणित करियर बनाने में मदद करेगा.

जानें चयन प्रक्रिया के बारे में

प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा तय की गयी चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें लिखित योग्यता परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू शामिल है. लिखित परीक्षा 8, 9 एवं 10 नवंबर, 2024 को आईआईटी मद्रास कैंपस में आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में बिजनेस स्किल, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी और वर्बल एबिलिटी पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा के परिणाम की घोषणा दिसंबर 2024 में होगी और कोर्स जनवरी 2025 तक शुरू हो जायेगा. 

दाखिले की प्रक्रिया      

इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अक्तूबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे. इच्छुक उम्मीदवार doms.iitm.ac.in/admission के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://doms.iitm.ac.in/emba/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें