IIT Hyderabad recruitment : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), हैदराबाद के एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (प्रोजेक्ट ऑफ नेशनल इम्प्रॉरटेंस) ने एआई/ एमएल इंजीनियर के 10 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
एआई/ मशीन लर्निंग इंजीनियर के 10 पद हैं. इन पदों को छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरा जायेगा. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एवं प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट की अवधि को बढ़ाया जा सकता है.
आवेदन के लिए योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटिंग/ ईसीई में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की इंग्लिश राइटिंग एवं टेक्निकल कम्युनिकेशन में अच्छी फ्लुएंसी होनी चाहिए. आवेदक के पास इंडस्ट्री या पद से संबंधित प्रोजेक्ट में न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. आईओटी डाटा/ सेंसर डाटा/ कैमरा डाटा हैंडलिंग में कार्यानुभव रखनेवाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी.
वांछनीय अनुभव : आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे-पाइथॉन/ टेंसरफ्लो/ स्किटलर्न का ज्ञान होना चाहिए. ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क के साथ काम करने का ज्ञान होना चाहिए. एमएल कोड का अनुवाद करने में एक्सपीरियंस रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड – शैक्षणिक रिकॉर्ड और प्रासंगिक अनुभव, के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. केवल शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए ईमेल के माध्यम से सूचित किया जायेगा. साक्षात्कार चयन समिति द्वारा लिया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को 60,000 से 90,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म https://forms.gle/sY6CKw7eSS2uDVNK9 के माध्यम से आवेदन करना होगा. फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी – प्रत्येक शैक्षणिक प्रोग्राम में अंक प्रतिशत के साथ नवीनतम सीवी, एक्सपीरियंस एवं पब्लिकेशन लिस्ट और एक वर्ष के अनुभव का प्रमाण.
अंतिम तिथि : उम्मीदवारों के आवेदन 31 जुलाई, 2024 तक प्राप्त हो जाने चाहिए.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.iith.ac.in/assets/files/careers/staff/ML_Engineers_AI_CoE_Apr2024.pdf