India Exim Bank recruitment 2024 : ऑफिसर की 88 वेकेंसी, 14 अक्तूबर तक है आवेदन का मौका  

बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं से एग्जिम बैंक ने ऑफिसर पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें इन पदों के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | October 4, 2024 6:31 PM
an image

India Exim Bank recruitment 2024 : इंडिया एक्जिम बैंक ने कांट्रेक्ट के आधार पर ऑफिसर के कुल 88 पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांट्रेक्ट की अवधि 3 वर्ष, जिसे उम्मीदवार की परफॉर्मेंस के आधार पर 2 वर्ष एक्सटेंड किया जा सकता है. 

भरे जायेंगे कुल 88 पद  

ऑफिसर
एडमिनिस्ट्रेशन 1
बिजनेस डेवलपमेंट 11
कंप्लिएंस 1
कॉरपोरेट-कम्युनिकेशन 2
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी 1
डिजिटल टेक्नोलॉजी-फिनेकल कोर 6
डिजिटल टेक्नोलॉजी-ट्रेजरी 1
डिजिटल टेक्नोलॉजी-इंफ्रास्ट्रक्चर 1
डिजिटल टेक्नोलॉजी-एप्लीकेशन मैनेजर 2
ओसी-एनवायर्नमेंटल सोशल एंड गर्वनेंस 2
एक्जिम मित्र 5
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट 2
लीगल 8
लोन ऑपरेशंस एंड लोन मॉनीटरिंग 15
मार्केटिंग एडवाइजरी सर्विसेज 1
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर 4
प्रोक्योरमेंट एक्सपर्ट फॉर इंफ्रास्ट्रक्चर 1
राजभाषा 2
अन्य पदों का विवरण एवं पद के अनुसार निर्धारित लोकेशन दिये गये लिंक से प्राप्त करें. 

आवश्यक योग्यता 

हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है. मान्यताप्राप्त संस्थान एवं विश्वविद्यालय से एमबीए/ फाइनेंस या मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करनेवाले युवा बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से न्यूनतम पांच वर्ष के कार्यानुभव की मांग भी की गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें. 
आयु सीमा : पद के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 से 65 वर्ष तय है. अधिक जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें. 

इसे भी देखें : HURL recruitment 2024 : ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी एवं डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी की 212 वेकेंसी

चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक की इंटरनल कमेटी प्राप्त आवेदनों की स्क्रीनिंग करेगी. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. 

आवेदन शुल्क 

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. 

ऐसे करें आवेदन 

निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इंडिया एग्जिम बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
अंतिम तिथि : 14 अक्तूबर, 2024. 
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.eximbankindia.in/Assets/pdf/careers/Officers-on-Contract-OCs-Recruitment-Advertisement-2024-25.pdf

Exit mobile version