16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Management Institutes In India : मैनेजमेंट के इन शीर्ष संस्थानों से पढ‍़ने वालों को मिलता है लाखों का पैकेज, जानें यहां कैसे मिलेगा प्रवेश

देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान के बारे में आप अगर सर्च करेंगे, तो पायेंगे कि इस लिस्ट में आईआईएम सबसे ऊपर हैं.आईआईएम से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करने को कारपोरेट जगत में आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके हासिल करने के लिए एक मजबूत आधार के तौर पर भी देखा जाता है.

Top Management Institutes In India : मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं का पहला सपना होता है देश के किसी टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से एमबीए या पीजीपीएम करना. अपनी पसंद के किसी आईआईएम में एडमिशन के लिए जरूरी है आईआईएम की ओर से लिया जानेवाला कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में अच्छा स्कोर हासिल करना. देश के सभी 21 आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट एग्जाम का स्कोर जरूरी है. आप अगर ग्रेजुएशन के बाद मैनेजमेंट के पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते है और चाहते हैं किस बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से आप ये कोर्स करें, तो सबसे पहले आपको कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है.

कैट 2024 की पूरी जानकारी के लिए पढ़ें : CAT 2024 : कैट 2024 से रखें मैनेजमेंट में सफल करियर की नींव, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

अगला चरण है बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट का चयन

कैट एग्जाम दे रहे सभी छात्रों की पहली प्राथमिकता होती है किसी बेस्ट आईआईएम में एडमिशन हासिल करना है. कैट-2024 के स्कोर से देश भर में स्थित 21 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) मैनेजमेंट के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश देते हैं. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी होनेवाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)- 2023 में 10 शीर्ष मैनेजमेंट संस्थानों में देश के आठ आईआईएम शामिल हैं. आप अगर अच्छा स्कोर करते हैं, तो इनमें से किसी एक में एडमिशन हासिल कर एक संभावनाओं से भरे भविष्य की नींव रख सकते हैं. आईआईएम से मैनेजमेंट की डिग्री हासिल करनेवालों को कारपोरेट जगत में आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके मिलते हैं.

एनआईआरएफ रैंक में टॉप 10 में शामिल आईआईएम 

आईआईएम अहमदाबाद (रैंक-1)
कोर्स- पीजीपी, पीजीपी-एफएबीएम, ईपीजीडी-एबीए (ई पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडवांस बिजनेस एनालिटिक्स).
आईआईएम बैंगलोर (रैंक-2)
कोर्स- पीजीपी, पीजीपीईएम, पीजीपीबीए.  
आईआईएम कोझिकोड (रैंक-3)
कोर्स- पीजीपी, पीजीपी-बीएल, पीजीपी-एफ, पीजीपी-एलएसएम, ईपीजीपी-आईएल, ईपीजीपी कोच्चि.
आईआईएम कलकत्ता (रैंक-4)
कोर्स- एमबीए.
आईआईएम लखनऊ (रैंक-6)
एमबीए, एमबीए-एबीएम, एमबीए-एसएम, पीजीपीडब्ल्यूई.
आईआईएम इंदौर (रैंक-8)
कोर्स- पीजीपी, पीजीपी-एचआरएम, एमएसडीएसएम ( मास्टर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस एंड मैनेजमेंट).

कैट स्कोर के साथ आईआईटी से भी कर सकते हैं एमबीए

देश की विभिन्न इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) भी एमबीए प्रोग्राम संचालित करते हैं, जिनमें प्रवेश का रास्ता कैट स्कोर के माध्यम से बनता है. एनआईआरएफ 2023 की मैनेजमेंट संस्थानों की रैंकिंग में टॉप 20 में शामिल एमबीए कराने वाले ये आईआईटी हैं-
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी मद्रास
आईआईटी रुड़की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें